20 - 30 जून तक होगा नि:शुल्क चावल वितरण
(सौरभ श्रीवास्तव) बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । शासन के निर्देशानुसार अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारक, मनरेगा जॉब कार्ड धारक, नगरी क्षेत्र के दैनिक मजदूर, श्रम विभाग के पंजीकृत श्रमिक को निशुल्क खाद्यान्न तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अतिरिक्त नि:शुल्क चावल का वितरण द्वितीय चक्र में 20 जून से 30 जून तक कराया जाएगा। उक्त जानकारी जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान जनपद के सभी अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में न्याय पंचायतवार व नगरी क्षेत्र में दुकानवार नोडल नामित किया गया है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निर्देश दिया है कि शासन के निर्देशानुसार खाद्यान्न वितरण नोडल अधिकारी की उपस्थिति में ही दुकानदार करेंगे। इसके लिए दुकानवार कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है। उन्होंने बताया कि खाद्यान्न वितरण को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए समस्त नोडल अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए तहसीलवार बैठक कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि 18 जून को सभी तहसीलों पर तहसील सभागार में नोडल अधिकारियों की बैठक 11बजे से होगी तहसील सदर में इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी स्वयं करेंगे। हरैया तहसील में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, भानपुर में एडीएम रमेश चन्द्र एवं रुधौली में अपर उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह नोडल अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को बैठक आयोजित कराने के लिए निर्देशित किया है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628