बस्ती पुलिस मुठभेड़ : चार असलहा तस्कर गिरफ्तार
(बृजवासी शुक्ल)
बस्ती (उ.प्र.) । पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी एसओजी. सर्वेश राय की टीम व थानाध्यक्ष कप्तानगंज हरेकृष्ण उपाध्याय की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान आज प्रातः उस समय चार अवैध असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया जब अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया।
पुलिस के अनुसार उक्त मामले में शहर कोतवाली क्षेत्र के बरगदवा निवासी उमेश चौधरी पुत्र रामाज्ञा चौधरी, संतोष चौधरी पुत्र रामबृक्ष चौधरी, पुरानी बस्ती क्षेत्र के हवेली खास निवासी धर्मेंद्र चौहान उर्फ धामू चौहान पुत्र स्व. राजाराम एवं वाल्टरगंज क्षेत्र के पलाने निवासी राजकुमार उर्फ हेटे चौधरी पुत्र बाबूराम द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस मुठभेड में अभियुक्तों को एसजेपीएस. इन्टरनेशनल स्कूल के सामने पुलिया के पास से अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध पुलिस पर अवैध असलहे से फायर करने व बरामदगी के आधार पर थाना कप्तानगंज पर मुअसं. 117, 118, 119, 120, 121 / 2020 धारा 307, 504, 34 भादवि. व धारा 3 / 7 / 25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।
इस मामले में पुलिस टीम ने दो देशी पिस्टल 32 बोर, एक तमन्चा 303 बोर, एक तमन्चा 12 बोर, तीन तमन्चा 315 बोर, दस जिन्दा कारतूस 0.32 बोर व एक खोखा, बारह बोर का दो जिंदा कारतूस व एक मिस कारतूस, पांच जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक बाईक हीरो स्प्लेण्डर प्लस यूपी 51 ए क्यू 3050 तथा एक स्कूटी जूपिटर यूपी 51 एपी - 8849 बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि राजकुमार से हम लोग असलहा खरीदते हैं यह सुरेंद्र वर्मा सा0 थाना छावनी के रिश्तेदार है जो कुछ दिन पूर्व अवैध शस्त्र बनाने में जेल गए हैं उनके द्वारा सुरेंद्र वर्मा से व बिहार से असलहा लाकर बेचा जाता है। हम लोगों को प्रत्येक असलहा से 1500 से 2000 रू. तक का फायदा होता है।
अभियुक्त संतोष चौधरी के ऊपर कोतवाली बस्ती में दो और पुरानी बस्ती व कलवारी थाने में तीन तीन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कप्तानगंज हरे कृष्ण उपाध्याय, एसओजी. प्रभारी सर्वेश राय, कप्तानगंज के उ. नि. राकेश कुमार, सर्विलांस टीम बस्ती, एसओजी के का. अजय यादव , आदित्य पांडेय, बुद्धेश कुमार , दिलीप कुमार, व राम सुरेश, कप्तानगंज थाने के का. कृष्णा यादव, व आनन्द यादव शामिल रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628