डंफर से दबकर युवक की मौत, मां घायल
(सौरभ श्रीवास्तव)
टिनिच (बस्ती) । स्थानीय क्षेत्र के गटरा पुल के पास गिट्टी लदे अनियंत्रित डम्फर की चपेट में आकर युवक की मौके पर ही मौत हो गयी और युवक की मां गम्भीर रूप से घायल हो गयी है।
गौर थाने के टिनिच चौकी क्षेत्र के गटरा पुल के पास की इस घटना में वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी तीस वर्षीय शिव दत्त पुत्र बुद्धिसागर शुक्ल की डंफर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गयी। शिवदत्त की साठ वर्षीय मां सत्यवती गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं।
सीओ हरैया शिव प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक गौर अनिल कुमार दुबे, चौकी प्रभारी टिनिच जय प्रकाश चौबे ने जेसीबी लगवाकर शव निकालकर रास्ता खाली करवाया ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628