पुलिस मुठभेड़ : 25 हजार के ईनामिया सहित 3 गिरफ्तार, हत्याकांड का खुलासा


(सौरभ श्रीवास्तव) बस्ती (उ.प्र.) । जिले में एसओजी, छावनी व कप्तानगंज थाने की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया बदमाश शिवा पाठक उर्फ़ बाहुबली के साथ उसके 3 साथियाें काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। संयुक्त टीम के मुठभेड़ में इनामिया बदमाश शिवा पाठक के पैर में गाेेली लगी है। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि नोएडा से लॉकडाउन में घर लौटे छावनी थाना क्षेत्र के चौकड़ी निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजीत मिश्रा की हत्या में शामिल था। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने घटना स्थल एवं जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।          



 पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा बताया गया कि थाना छावनी के चौकड़ी पर अज्ञात बदमाशों द्वारा रंगदारी ना देने पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजीत मिश्रा को गोली मार दी गई थी। बाद में छानबीन पर शिवा उर्फ बाहुबली के साथ तीन अन्य बदमाशों का नाम प्रकाश में आयाा। शिवा का आपराधिक इतिहास रहा है। यह फैजाबाद , बस्ती सहित अन्य जिलाें में कई बार जेल भी जा चुका है। इस पर एसपी द्वारा 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। यह लगातार चोरी , रंगदारी आदि जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा था। सोमवार को भी कहीं रंगदारी के घटना को अंजाम देने जा रहा था, कि मुखबिर की सूचना पर छावनी थाना क्षेत्र के राम रेखा नदी के श्मशान घाट के पास पहुंची एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में शिवा उर्फ बाहुबली तथा इसके तीन साथी योगेश उर्फ चिंगारी, सनी रावत, मनमोहन मिश्रा को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक तमंचा व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।


बताते चलें कि छावनी थाना के चौकड़ी निवासी अजीत मिश्रा से बदमाशों ने एक लाख रूपये की रंगदारी मांगी थी। मना करने पर शुक्रवार को दिनदहाड़े चौकड़ी के पास सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजीत मिश्रा को सिर में गोली मार दी थी। जिनका  रविवार को इलाज के दौरान लखनऊ में निधन हो गया था। मुठभेड़ में एसओजी प्रभारी सर्वेश रॉय, प्रभारी निरीक्षक छावनी सौदागर रॉय, थानाध्यक्ष कप्तानगंज हरेकृष्ण उपाध्याय अपनी टीम के साथ शामिल रहे ।


          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत