सोनूपार (बस्ती) चौकी इंचार्ज की पिटाई, दो गिरफ्तार
बस्ती (उ.प्र) । कोरोना काल मे पुलिस अपनी जिम्मेदारियों को बाखूबी निभा रही है, ऐसे में पुलिस पर हमला निंदनीय है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनूपार चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम पोखर भिटवा का है। यहाँ एक परिवार पहले से बन गई रोड का किनारा धीरे धीरे काट रहा था, और आगे बन रही रोड में अवरोध पैदा कर रहा था। जिसकी पहले से ही पड़ी सूचना पर पुलिस राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुँची। बताया जा रहा है कि आरोपी के जमीन से सटे नई रोड बनाने का काम चल रहा है। जानकारी के मुताबिक पुरानी रोड बनते समय आरोपी ने शिकायत नहीं की, बल्कि रोड बन जाने के बाद रोड को काटता रहा। नई रोड की शिकायत पर गए चौकी इंचार्ज ग्रामीणों के कहने पर काटी गई रोड की वीडियो बनाने लगे, और इसी पर मामला बढ़ गया।
शिकायत पर बगैर हमराही पहुँचे चौकी इंचार्ज दीपक कुमार सिंह, काटी गई रोड का वीडियो बनाने लगे, इतने में ही खुन्नस खाये आरोपी अखिलेश सिंह भी वीडियो बनाने लगता है, कुछ बाता कानी के साथ चौकी इंचार्ज ने आरोपी की मोबाइल ले ली। इतने में ही आरोपी अखिलेश सिंह घर के अंदर गया और करीब आधा दर्जन महिलाएं बाहर निकलीं और चौकी इंचार्ज पर आरोपो की झड़ी लगाने लगीं। इंचार्ज के सख्त होने पर उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें घर के अंदर खींच कर ले गईं, जहां उनके साथ मार पिटाई की गई, और उनकी वर्दी के सितारे वाली पट्टी को नोचा गया। इस पूरी घटना क्रम में अखिलेश सिंह व उसका भाई अभिषेक सिंह उर्फ प्रदुम्न व दो औरतों सहित तीन से चार लडकियों की मौजूदगी बताई जा रही है, जो चौकी इंचार्ज को घर में खींचकर ले गईं।
बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद कानूनगो ने फोर्स को फोन के माध्यम से सूचित किया तब जाकर मौके पर चौकी इंचार्ज दीपक कुमार सिंह की जान बच पाई। मौके पर फोर्स पहुंचने की बात सुनकर आरोपी अखिलेश सिंह परिवार सहित एक कार से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक मौके से दो महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिसमें एक अखिलेश सिंह की पत्नी बताई जा रही है और दूसरी अखिलेश के चाचा के लड़के की पत्नी बताई जा रही है। अखिलेश सिंह व उसके परिवार के लोग अशांत स्वभाव के बताए जा रहे है। अभी कुछ दिन पूर्व उन्होंने अपने ही गाँव के लोगों से बेवजह मारपीट की और मुकदमा भी दर्ज करवाया। उस वक्त भी चौकी इंचार्ज दीपक ही बताये जा रहे है। इन्होंने सुलह समझौते की कोशिश भी की थी, पर कुछ नही हो सका था, दूसरे पक्ष को भी सही स्थिति पेश कर मुकदमा दर्ज कराना पड़ा था। बताते चलें कि अखिलेश सिंह व उनके परिवार से त्रस्त लोग बसों में भरकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे जहाँ अखिलेश सिंह की करतूतों का चिट्ठा खोल अखिलेश पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की माँग की है।
फिलहाल घायल चौकी इंचार्ज दीपक कुमार सिंह का इलाज कराया गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक सिंह ठीक हैं। बस्ती पुलिस एसओजी टीम सहित कई एजेंसियों के साथ अखिलेश सिंह व हमलावरों की तलाश में पूरा दमखम लगा रही है। माना जा रहा है कि आज रात भर में सुराग लग जायेगा और पुलिस पर हमलावर रहे लोगों की गिरफ्तारी भी हो जायेगी। मामले में सूचना तंत्र सूत्र है।
।।नरेन्द्र पंडित।।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628