तहसीलदार व पुलिस ने खत्म करायी गांव की समस्या


(शनि श्रीवास्तव) 


बस्ती (उ.प्र.) । जिले के भानपुर तहसील अंतर्गत पिरेला गरीब सहित कई गांव में बारिश की वजह से जलजमाव होने और एक व्यक्ति द्वारा बांध बना दिए जाने से उत्पन्न जलनिकासी की समस्या को तहसीलदार और प्रभारी निरीक्षक द्वारा खत्म करा दिया गया।    



गांव के ही एक दबंग युवक द्वारा बांध बनाकर पानी को रोक दिया गया था। प्रधान की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार केसरी नंदन तिवारी ने पुलिस को सूचना दी और सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक सोनहा राजेश कुमार मिश्र ने फोर्स के साथ पहुंच कर मजदूरों के मदद से बांध के कटवाया । जिससे जलनिकासी की समस्या दूर हो सकी। प्रशासन के इस कार्य की ग्रामीणों ने सराहना की है।


         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत