टिड्डियों के दल ने बोला हमला, पूरा गांव तैयारी में


बस्ती (उ.प्र.) । बहादुरपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कराली में टिड्डी दल ने प्रवेश कर दिया है, और सारी फसल बर्बाद हो जा रही है। किसान बेहाल हैं। लोग थाली ढोलक तसला बजा रहे हैं जिससे टिड्डियों का दल रुकने ना पाए आगे बढ़ता रहे। 



कोरोना जैसी महामारी के बाद किसान के लिए बहुत बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। इसके लिए शासन के निर्देशों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। सभी लोगों को शासन के निर्देशों का पालन करना चाहिए जिस से आने वाली आपदा से बचा जा सके।  



 डीएम आशुतोष निरंजन ने लोगों से अपील की है की टिड्डियों का दल ढोलक थाली आदि का शोर करने से नीचे नहीं बैठता है और सभी को अलर्ट रहने की सलाह दी है।


         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत