धर्मसिंहवा थानाध्यक्ष बने धर्मेंद्र त्रिपाठी
(विशाल मोदी) संत कबीर नगर (उ.प्र.) । जिले के तेज तर्रार युवा पुलिस अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार तिवारी को धर्मसिंहवा थाने की बागडोर सौंपी गयी है।
लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने जिले में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी नियन्त्रण तथा श्रावण मास व आगामी त्योहार बकरा ईद एवं रक्षाबन्धन को देखते हुए कानून एंव शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए श्री त्रिपाठी को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
बता दें कि धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने जिले में खलीलाबाद और थनघटा आदि क्षेत्रों में अपनी तैनाती के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखते हुए अपराध और और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखते हुए जनता का दिल जीता है।
धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने कहा है कि इस वैश्विक महामारी के संक्रमण काल में जनता की सुरक्षा और शांति व्यवस्था के साथ ही कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक दूसरे का ध्यान रखते हुए त्योहारों को सीमित दायरे में मास्क और दो की दूरी के साथ ही मनाएं। उन्होंने जनता से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा है कि किसी प्रकार की लापरवाही के असुरक्षा पैदा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628