काढ़ा पिलाकर कोरोना के प्रति किया जागरूक @ इनर व्हील क्लब
(वन्दना शुक्ल)
बस्ती (उ.प्र.) । इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन द्वारा कोविड-19 का जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत कोरोना से बचाव के तरीके एवं इम्यूनिटी बढ़ाने के तरीकों का फ्लेक्स बनवाकर शहर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लगवाये गये । क्लब ने बुजुर्गों को काढ़ा भी पिलाया।
इसके अतिरिक्त क्लब द्वारा मनौरी चौराहा स्थित वृद्धाआश्रम में सभी वृद्धजनों को कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जानकारी देने की कार्यशाला आयोजित की गई। सभी वृद्धजनों को हाथ धोने का सही तरीका सिखाया गया। नियमित रूप से योगाभ्यास करने के बारे में बताया गया।
गुनगुना पानी पीने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त क्लब की ओर से इम्युनिटी बढ़ाने के लिये स्वनिर्मित काढ़ा, च्यवनप्राश एवं फल आदि का वितरण किया गया।
क्लब अध्यक्षा डॉ. निधि गुप्ता ने बताया कोरोना का आक्रमण वृद्धजनों एवं बच्चों पर सर्वाधिक होता है इनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता इतनी मजबूत नहीं होती है कि इस वायरस से लड़ सके इसीलिए मरने वालों में ज्यादातर संख्या वृद्धजनों की, बीमार जनों की एवं बच्चों की होती है इस परिप्रेक्ष्य में क्लब की महिलाओं ने आगे बढ़कर वृद्धजनों को इस संदर्भ में जागरूक करने की पहल की।
ज्ञात रहे विगत दिनों क्लब की ओर से इम्युनिटी बढ़ाने का एक वेबिनार किया गया था, जिसमें प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य डॉ रुपाली महादिक ने आयुर्वेदिक काढ़ा बनाने की विधि बताई थी क्लब की उत्साही महिलाओं ने घर पर ही उस काढ़े निर्माण किया एवं उसकी 100 खुराकें बनाईं, जिन्हे आश्रम के वृद्धजनों में बटवाया गया।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628