नर्सिग होम से सिपाही की बाईक चोरी
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय शहर ओम सेन्टर निकट प्रकाश होटल से एक सिपाही की बाइक चोरी हो गयी। खबर के मुताबिक डायल 112 में तैनात सिपाही अपने भाई की बाइक संख्या यूपी. 51 एजे 4336 से अपने बच्चे के फ्रैक्चर का इलाज कराने गया था।
बताया जा रहा है कि ओम सेन्टर आर्थो नर्सिग होम ने सिपाही को सीसीटीवी कैमरा दिखाने से भी मना कर दिया है। यह एक प्रसिद्ध अस्पताल है और कोरोना काल में भी लगातार अपनी सेवाएं दे रहा है। यहां से बाईक चोरी होना वो भी सिपाही की, अपने में बड़ी घटना है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628