गौरा में पुस्तकालय वाचनालय बनकर तैयार : सांसद
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । सुन्दर, स्वच्छ और विकसित बस्ती बनाने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। जनप्रतिनिधि और अधिकारी का इसमें सहयोग अपेक्षित है। ये बातें सांसद हरीश द्विवेदी ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होने कहा कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गौरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुस्तकालय एवं वाचनालय का निर्माण पूरा हो गया है। इसके अलावा इन्डोर स्टेडियम तथा रेलवे स्टेशन पर सर्किट हाउस निर्माण के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि बस्ती शहर के लिए सीवर प्लांट का सर्वे पूरा हो गया है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल के मैदान, ओपेन जिम, आरो प्लाण्ट बनवाये जा रहे है। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जायेंगा। गाॅव में बन रहे पंचायत भवन तथा सामुदायिक शौचालय की गुणवत्ता पर डीपीआरओ तथा संबंधित बीडीओ विशेष ध्यान दें। कमी पाये जाने पर दोषी अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने पीडब्लूडी तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में निर्मित पिछले तीन वर्षो की सड़...