11 गैरहाजिर स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन कटा


(शशि पाण्डेय) 


 बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । आज विभिन्न सीएचसी, पीएचसी पर कार्यरत 11 कर्मचारी जांच में अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नो वर्क नो पे के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाये गये 01 स्थायी तथा 10 संविदा/आउटसोर्स कर्मचारी है।   



    स्थायी कर्मचारियों में सीएचसी विक्रमजोत में एमओ डाॅ0 अन्नुश्री तथा संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में सीएचसी सल्टौआ में एएनएम अनुपम दूबे, परसरामपुर में स्टाफ नर्स दिलीप कुमार, शशी रावत, गौर में स्टाफ नर्स हरि चन्द्र, आपरेटर राम अवतार, मरवटिया में एलटी आशीष पांडे, आयुष्मान मित्र विकास चौधरी, एमओ माया शास्त्री, साॅउघाट में एमओआरएसबीके डॉ० माधवी सिंह, बनकटी में स्टाफ नर्स रूबी नाथ ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाए गए।


           ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत