बस्ती : अब दस को खुलेगा कोर्ट


(संतोष दूबे) 


बस्ती (उ.प्र.) । वैश्विक महामारी कोरोना (Covid - 19) संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश तिवारी ने न्यायालय को चार अगस्त की जगह सात अगस्त तक बन्द रखने का निर्देश दिया है। 


अब जिला जज ने सात अगस्त तक कोर्ट बन्द करने का निर्देश दिया है। 8 अगस्त शनिवार और 9 रविवार होने के कारण सीधे 10 अगस्त 2020 को न्यायालय खुलेगा । इसके पूर्व जारी निर्देश के अनुसार न्यायालय चार अगस्त को खुलने वाला था।   



जनपद न्यायधीश के निर्देश पर विनय जायसवाल ने बताया कि जनपद न्यायालय 4 अगस्त 2020 की जगह अब न्यायालय खुलेगा 10 अगस्त 2020 को और साथ ही बताया कि वर्च्युअल न्यायिक प्रक्रिया चलती रहेगी।


        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत