एआरटीओ सहित 32 कोरोना पाजिटिव
(सुधीर शुक्ल)
संतकबीरनगर (उ.प्र.) । जिले में तैनात एआरटीओ भी कोरोना की गिरफ्त में आ गए हैं। मगहर पुलिस चौकी का जवान और बेलहरकला पीएचसी के तीन स्वास्थ्य कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कल रविवार को जिले में आई रिपोर्ट में 32 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें सबसे अधिक 12 संक्रमित खलीलाबाद ब्लाक में हैं। इसकी पुष्टि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रशासन डा. मोहन झा ने की है।
जिले में मगहर पुलिस चौकी का एक जवान कोरोना संक्रमित पाया गया हैं। शहर से सटी छोटी पटखौली में आठ संक्रमित रोगी पाए गए हैं। इसके अलावा बरी, भरोहिया, पश्चिमी बंजरिया और फेरसा में एक-एक कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए हैं। इसी प्रकार बघौली ब्लाक के अजगरा में तीन लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। बेलहरकला पीएचसी पर तैनात बीपीएम कोरोना के गिरफ्त में आ गए हैं। इसके अलावा अस्पताल के एलटी और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हैंसर ब्लाक में छह लोग कोरोना की गिरफ्त में हैं। इसमें से बड़गों में चार और लहुरेगांव में दो लोग संक्रमित पाए गए हैं।
इसी प्रकार सेमरियावां और सांथा ब्लाक में एक एक और मेंहदावल व नाथनगर में दो - दो लोग कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए हैं। दो मरीज गोरखपुर हैं, जो जिले की जांच में संक्रमित पाए गए हैं। जिले में अब तक 1762 मरीज कोराना से संक्रमित पाए गए हैं और इसमें से 1494 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 250 मरीज एक्टिव हैं। रविवार को 26 मरीजों को छुट्टी की गई। इसमें 11 मरीज अस्पताल से और 15 मरीज होम आइसोलेशन से मुक्त हुए हैं। डा. झा ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के खोजने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628