घर बैठे होगा कोरोना मरीजों का इलाज


(प्रशांत द्विवेदी) 


लखनऊ । टेली मेडिसिन की तर्ज पर अब कोरोना मरीजों का भी इलाज किया जाएगा। इसके लिए नेशनल हेल्थ मिशन की देखरेख में एक कॉल सेंटर स्थापित करने की तैयारी है। जिसमें तीन चिकित्सक और लगभग 30 नर्स मौजूद रहेंगी। यह गांव - कस्बों के कोरोना मरीजों की देखरेख वीडियो कॉल के जरिए करेंगे।   



यह काल सेंटर पीपीई मॉडल पर बनाया जाएगा। आगे चलकर इस तरह के कॉल सेंटर से प्रदेश भर की लगभग एक लाख 30 हजार आशा कार्यकर्त्री और 30 हजार एएनएम को भी जोड़ा जाएगा। 


         लखनऊ में स्थापित होगा काल सेंटर


नेशनल हेल्थ मिशन ने लखनऊ में पीपीई मॉडल पर एक कॉल सेंटर खोलने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। इसके जरिए बढ़ रहे कोरोना मरीजों का सफल और बेहतर इलाज किया जाएगा। इस काल सेंटर के जरिए नर्स मरीज से सीधा संपर्क स्थापित करके हालचाल लेकर उनका इलाज करेगी। इसके बावजूद अगर उन्हें डॉक्टरी सलाह की जरूरत पड़ी तो उस कॉल को वह काल सेंटर में ही बैठे डाक्टर को अग्रसारित कर देंगी। नेशनल हेल्थ मिशन इस टेंडर को 31 अगस्त से जारी करेगा। 


नेशनल हेल्थ मिशन का यह प्रयोग अगर सफल रहा तो पूरे प्रदेश की एक लाख तीस हजार आशा कार्यकर्त्रियों और 30 हजार एएनएम को भी जोड़कर स्वास्थ्य मिशन को और मजबूती दी जाएगी। आईटी विशेषज्ञ और काल सेंटर संचालक संदीप सक्सेना बताते हैं कि पहले चरण में इस कॉल सेंटर को 30 नर्स और तीन चिकित्सक तक ही सीमित रखा जाएगा। लेकिन बाद में इसे 60 और 80 नर्स स्टाफ तक बढ़ाने की भी तैयारी है। वह बताते हैं कि अगर नेशनल हेल्थ मिशन का यह प्रयोग सफल रहा तो गांव - देहात में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की मजबूती में भी शामिल किया जाएगा।


           ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत