कोरोना का गढ़ बना बस्ती जेल, सेकड़ों बन्दी कोरोना पाजिटिव
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । जिला जेल को भी कोरोना ने अपनी जद में ले लिया है। यहां 191 बन्दियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग व जेल अधिकारी ने की है।
मण्डलीय सूचना कार्यालय से मिली खबर के मुताबिक बस्ती जिला कारागार में निरुद्ध तकरीबन 1250 बंदियाें में से 191 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कारागार में निरुद्ध बंदियों की ट्रू नेट मशीन से जांच की गई, जिसमें सर्वाधिक 191 बंदी पाजिटिव पाए गए। इसकी पुष्टि कारागार अधीक्षक संत लाल यादव ने भी की।
उन्होंने बताया कि जिला कारागार में वर्तमान समय में तकरीबन 1250 बंदी निरुद्ध हैं। अब लगभग सभी बंदियों की जांच पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बैरक संख्या पांच तथा आठ में निरूध्द रहे बंदियाें में से 191की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। कोरोना संक्रमित इन सभी बंदियों को नए बैरक नाईन ए व नाईन बी में शिफ्ट करा दिया गया ताकि वे अन्य कैदियों के संपर्क में न आ सकें। इनकी निगरानी में तैनात जेल स्टाफ को पीपीई किट मुहैया करा दिया गया है। COVI - 19 संक्रमित बंदियाें के लिए अलग से मेडिकल टीम स्पेशल बैरक 9 ए व बी में तैनात कर दी गई है। उच्चाधिकारियों को भी कोरोना पॉजिटिव बंदियों की जानकारी दे दी गई है। गौरतलब है कि जनपद में काेरोना टेस्ट की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसके चलते पॉजिटिव केसों की संख्या भी बढ़ रही है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628