कोरोना के 46 नये केस
(सुधीर शुक्ल)
बस्ती (उ.प्र.) । वैश्विक महामारी कोरोना के जिले में 46 नए केस पाये जाने के बाद कुल संख्या 2260 हो गयी है। अभी तक जनपद में कुल 65,346 सैंपल की जांच हो चुकी है।
यह जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। बस्ती के अभी तक के कुल 2260 संक्रमितों में से 1864 स्वस्थ हो कर जा चुके है। अभी तक 58 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 338 सक्रिय संक्रमित विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती है। सक्रिय संक्रमितों में एल -1, एल - 2 और कोविड हॉस्पिटल में जेएनवी रुधौली में 32, सीएचसी मुंडेरवा में 07 ,ओपेक हॉस्पिटल कैली में 117 पडरीबाबू परशराम पुर में 18 भर्ती है। होम आइसोलेशन में 125 लोग है जबकि 01 संस्थागत कोरेण्टाइन केंद्रों में कुल 17 संदिग्ध है। अभी 1265 रिपोर्ट्स का आना बाकी है। जनपद में कुल कैंटमेन्ट क्षेत्रो की संख्या बढ़ कर 143 हो गयी है।जिसमे सदर तहसील में 85 , हर्रैया में 36, भानपुर में 13 और रुधौली तहसील में 09 कंटेनमेंट क्षेत्र हो गए है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628