सार्वजनिक स्थानों पर नहीं मनेगा मोहर्रम, गणेश चतुर्थी
(नीतू सिंह)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । कोविड-19 के बढते संक्रमण के कारण शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाईन के अनुसार मोहर्रम / गणेश चतुर्थी का त्यौहार सार्वजनिक स्थानों पर नही मनाया जायेगा तथा किसी प्रकार का जुलूस नही निकाला जायेंगा। उक्त जानकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट रमेश चन्द्र ने दी है। उन्होने बताया कि दोनो सम्प्रदायों के लोग अपना त्यौहार अपने-अपने घरों में कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए मनायेंगे।
उन्होंने बताया कि मा. उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के लिए प्रशासन द्वारा मानीटरिंग की जा रही है। इसमें सभी जनपदवासियों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होने बताया कि दोनों त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जोनल एंव सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। उन्होने बताया कि सदर तहसील में एसडीएम आशाराम वर्मा जोनल मजिस्ट्रेट होंगे तथा तहसीलदार पवन कुमार जायसवाल सहित 05 राजस्व निरीक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे। हर्रैया तहसील में एसडीएम आनन्द श्रीनेत जोनल मजिस्ट्रेट होंगे तथा तहसीलदार चन्द्र भूषण प्रताप सिंह सहित बीडीओ एवं नायब तहसीलदार सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए गये है। भानपुर में एसडीएम नन्द किशोर कलाल जोनल मजिस्ट्रेट, केशरी नन्दन त्रिपाठी तहसीलदार, सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे। रूधौली में एसडीएम नीरज प्रसाद पटेल जोनल मजिस्ट्रेट तथा प्रमोद कुमार तहसीलदार सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे।
उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बस्ती अखिलेश त्रिपाठी को निर्देश दिया है कि शहरी क्षेत्र में मार्ग में गढ्ढों को पैच करा दें, साफ-सफाई की व्यवस्था रखें, जल निकासी का प्रबन्ध करे तथा चुना का छिड़काव कराये। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत निर्वाद विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628