बस्ती कोर्ट कैम्पस में मिले नौ पाजिटिव, दो दिन बन्द
(संतोष दूबे)
बस्ती (उ.प्र.) । जिला न्यायालय परिसर में आज किये गये कोरोना टेस्ट में दो न्यायिक अधिकारियों समेत नौ लोग पाजिटिव पाये गये।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय कुमार जायसवाल ने बताया कि जनपद न्यायालय दो दिन के लिए बन्द रहेगा। उन्तीस और तीस सितंबर को न्यायालय बन्द रहेगा। अब न्यायालय एक अक्टूबर यानि गुरुवार को खुलेंगे।
उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन्स जज, स्पेशल जज एससी/ एसटी एक्ट, स्पेशल जज (ईसी एक्ट, स्पेशल जज पोस्को/ एनडीपीएस एक्ट के कोर्ट वर्चुअल चलेंगे। इसी तरह स्पेशल जज गैंगेस्टर एक्ट, चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट भी वर्चुअल चलेगा।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628