बस्ती : वन नेशन वन कार्ड योजना लागू : डीएसओ

(विशाल मोदी) 


वन नेशन-वन कार्ड योजना देश के 24 राज्‍यों में क्रियान्वित, कार्डधारक कहीं से भी ले सकेंगे अपने हक का राशन : रमन मिश्र जिला पूर्ति अधिकारी बस्ती 


बस्ती (उ.प्र.) । देश के 24 राज्‍यों में वन-नेशन वन कार्ड योजना लागू है, जिसके तहत राशन कार्डधारक किसी भी उचितदर विक्रेता द्वारा आधार ऑथेन्टिकेशन के माध्‍यम से अनुमन्‍य मात्रा के अनुसार खाद्यान्‍न प्राप्‍त कर सकते हैं। 



जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया कि कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्‍य में बहुत से प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासी श्रमिक अन्‍य प्रदेशों से यहां पर आये हैं। सम्‍भवत: उनके राशन कार्ड पूर्ववर्ती स्‍थान से बने हुए हों, ऐसे राशन कार्डधारकों को वर्तमान में निवास कर रहे स्‍थान पर सुलभतापूर्वक खाद्यान्‍न उपलब्‍ध कराये जाने के उद्देश्‍य से यह योजना संचालित की गई है। माह में दो चक्रों में खाद्यान्‍न का वितरण जारी है। प्रथम चक्र में माह की 01 तारीख से नियमित वितरण तथा द्वितीय चक्र में माह की 21 तारीख से 30 तारीख तक खाद्यान्‍न का वितरण कराया जा रहा है, जो नवम्‍बर, 2020 तक इसी प्रकार जारी रहेगा। 


उन्होंने बताया कि यदि कोई उचितदर विक्रेता उपरोक्‍त का अनुपालन न करते हुए पोर्टबिलिटी पर खाद्यान्‍न देने से मना करता है, तो  कार्डधारक सम्‍बंधित क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक, उप जिलाधिकरी अथवा जिला पूर्ति अधिकारी को इसकी सूचना दें। सूचना प्राप्‍त होने पर सम्‍बंधित विक्रेता के विरूद्ध नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही कराई जायेगी।


            ➖    ➖   ➖   ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत