गनेशपुर में जय पूर्वांचल व्यापार मण्डल स्थापित
(घनश्याम मौर्य)
बस्ती (उ.प्र.) । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वावधान में जय पूर्वांचल व्यापार मण्डल गनेशपुर का व्यापारी सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुबाष चन्द्र शुक्ल, महामंत्री बृजेश सिंह मुन्ना एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष अमर मणि पाण्डेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गनेशपुर की स्थानीय इकाई का विधिवत गठन व शपथ ग्रहण कराया गया।
गनेशपुर इकाई के अध्यक्ष राजनाथ श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए सदस्यता अभियान पर बल दिया। महामंत्री आलोक श्रीवास्तव ने आसपास की बाजारों को जोड़कर एक प्रभावशाली संगठन बनाने की बात कही। जिलाध्यक्ष सुबाष शुक्ल ने कहा कि वृक्ष रूपी व्यापारी समाज अपना सबकुछ लेकर खड़ा है, इसे केवल संरक्षण चाहिए। इसके लिए संगठन का सशक्त रहना जरूरी है।
प्रांतीय उपाध्यक्ष अमर मणि पाण्डेय ने कहा कि व्यापार मण्डल छोटे बड़े सभी व्यापारियों के हित में काम करता है और अन्याय व शोषण के खिलाफ संघर्ष करता है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री बृजेश सिंह मुन्ना ने किया।
गनेशपुर की कार्यकारिणी में राजनाथ श्रीवास्तव को अध्यक्ष, आलोक श्रीवास्तव को महामंत्री, प्रमोद मोदनवाल को कोषाध्यक्ष तथा शीतल श्रीवास्तव को गनेशपुर का प्रभारी घोषित किया गया। कार्यक्रम में जिले से रमेश सिंह, राजेश चित्रगुप्त, राम विनय पाण्डेय, महेन्द्र पाण्डेय, जगतराम शर्मा, सुनील गिरि तथा स्थानीय बाजार से शीतल श्रीवास्तव, प्रमोद मोदनवाल, आलोक श्रीवास्तव, रिंकू, जावेद खां, जीतेन्द्र, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, राम विलास शर्मा, सुरेन्द्र जायसवाल, राम नयन, नूर मोहम्मद, नरेन्द्र कुमार, जाहिद अली, प्रहलाद, शिव कुमार मौजूद रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628