हत्यारे को भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला
(शशि पाण्डेय)
कुशीनगर (उ.प्र.) । जिले में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। यहां पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस की हिरासत से आरोपी को खींचकर उसे पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस के सामने ही आरोपी की डंटों, ईंट और पत्थरों से पीट-पीटकर मारा गया लेकिन पुलिस मूक-दर्शक बनी रही।
घटना जिले के तरयासुजान थानाक्षेत्र के रामपुर बंगरा की है। बताया जा रहा है कि सुधीर नाम के शिक्षक की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को घेर लिया। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की हिरासत में ले लिया। गुस्साई भीड़ ने पुलिस की हिरासत से आरोपी को खींचा और उसे पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान भीड़ ने आरोपी को लीठी, डंडों, ईंटों और पत्थरों से जमकर पीटा। लहुलूहान आरोपी की मौके पर ही तड़प - तड़पकर मौत हो गई। लोगों ने बताया कि घटना के समय शिक्षक अपने घर की छत पर सो रहा था। आरोपी स्कूटी से सुबह लगभग आठ बजे उसके घर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग की। शिक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने बदमाशों को घेर लिया। हमलावरों ने गांववालों को डराने के लिए घर की छत पर चढ़कर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके बाद भीड़ उग्र हो गई। बताया जा रहा है कि सूचना के बाद भी पुलिस लगभग डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची। गुस्साए लोगों का सब्र टूट गया पुलिस आई तो लोगों ने आरोपी को पुलिस की हिरासत से खींच लिया और पीटकर मार डाला।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628