इनरव्हील क्लब ने बंटवाए 30 पोषण किट, पोषण सभी का हक : डॉ. निधि


(वन्दना शुक्ला) 


बस्ती (उ.प्र.) । राष्ट्रीय पोषण माह में चलाए गए पोषण अभियान के तहत स्थानीय राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन ने 30 पोषण किट का वितरण करवाया। प्रत्येक किट में गुड़, चना, फल, एन 95 मास्क, प्रोटीन पाउडर सैशे एक हर्बल सेनेटाईजर और सहजन के पौधे थे। 



 समेकित बाल विकास सेवा प्रभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने सर्वप्रथम व्यंजन प्रतियोगिता का जायजा लिया। इसके पश्चात उन्होंने रंगोली व मेहंदी आदि प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। तदोपरांत उन्होंने विभाग द्वारा आयोजित अन्नप्राशन संस्कार एवं गोद भराई संस्कार संपन्न करवाया। इनरव्हील क्लब बस्ती मिटाउन की ओर से प्रदान किये गये तीस पोषण किट, एन 95 मास्क, हर्बल सैनिटाइजर एवं सहजन के पौधों का वितरण भी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका द्वारा किया गया।  



इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष डॉ. निधि गुप्ता ने बताया की क्लब नेशनल न्यूट्रिशन मिशन के तहत चलाए जा रहे हैं इस पोषण अभियान में आईसीडीएस विभाग का पूर्णरूपेण साथ दे रहा है। डॉ. निधि ने कहा कि इस पुनीत कार्य के पीछे मूल भावना है यही है कि पोषण हर महिला, धात्री, किशोरी एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों का हक है और यह उन्हें मिलना ही चाहिए यही एक मजबूत देश की नींव बनाएंगे। 



 उन्होंने बताया कि इनरव्हील क्लब इंटरनेशनल की ओर से जारी दिशा निर्देशों के तहत सितंबर माह पोषण माह के रूप में ही मनाया जा रहा है। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने इस कार्यक्रम में सहभागी बनने का, सहयोगी बनने का अवसर प्रदान किया।  



क्लब सचिव श्रीमती तूलिका अग्रवाल ने इस पूरे कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में जनपद के सभी ब्लॉक के सीडीपीओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुओं एवं लाभार्थियों में गर्भवती महिलाएं धात्री, किशोरियां एवं 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अपने पालकों के साथ मौजूद रहे।


         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत