मां वैष्णो पैरामेडिकल कालेज पर कार्रवाई की मांग


(शशि पाण्डेय) 


बस्ती (उ.प्र.) । हिन्दू युवा वाहिनी बस्ती इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल जनपद में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला संयोजक बबलू निषाद के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर मड़वानगर में स्थित मां वैष्णो पैरामेडिकल एण्ड मैनेजमेन्ट कालेज पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।  



जिला संयोजक बबलू निषाद ने जिलाधिकारी को बताया कि "मां वैष्णो पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट कॉलेज नामक एक संस्थान" शहर के मड़वानगर में चल रहा है जो कि शुद्ध रूप से फर्जी है इसकी कोई मान्यता नहीं हैं। इस संस्था ने डी. फार्मा,ए. एन. एम, जी. एन.एम. आदि कोर्सो के लिए बच्चों से मोटी फीस लेकर दाखिला कराया और फर्जी डिग्री बांट दिया । शासन ने तत्कालीन जिलाधिकारी राजशेखर जी के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित करके जांच कराया तब जाकर सारी कलाई खुली और संस्थान सील कर दिया गया फिर भी अभी तक बच्चों की फीस का धन वापसी नहीं किया गया और सील होने के बाद भी संस्थान संचालित हो रहा है।   



 जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को ध्यान से सुना और कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष शशि भूषण सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, सूरत प्रसाद दुबे, कन्हैयालाल, विनय सिंह, जयप्रकाश सिंह, विवेक हिन्दू, धर्मेन्द्र कुमार, सिद्धार्थ शुक्ला, दिव्यांशु सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।


         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत