मेरी उड़ान प्रतियोगिता सम्पन्न
(शशि पाण्डेय)
बस्ती (उ.प्र.) । मेरी उड़ान प्रतियोगिता जो कि पूरे प्रदेश में बेसिक शिक्षा में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के लिए आयोजित की गई थी प्रतियोगिता चार चरणों में आयोजित की गई है चतुर्थ चरण में भी इस प्रतियोगिता में छात्रों को चित्रकला लघु कथा लेखन तथा निष्प्रयोज्य सामग्री से क्राफ्ट का निर्माण करना था प्रतियोगिता दो स्तर प्राथमिक तथा जूनियर स्तर पर आयोजित की गई मेरी उड़ान प्रतियोगिता मैं विद्यालय स्तर पर सफल होने के बाद छात्र ब्लॉक स्तर पर चयनित किए जाते हैं तत्पश्चात एसआरजी द्वारा जनपद स्तर पर चयनित करके प्रदेश के लिए भेजा जाता है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने सभी सफल छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि परियोजना द्वारा आयोजित इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में क्रिएटिविटी को पैदा करती हैं।
एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव, डॉ. सर्वेष्ट मिश्र, अंगद प्रसाद पांडे ने विकास क्षेत्र के समस्त ए आर पी और अध्यापकों को इस प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से प्रतिभाग करने के लिए सराहना की प्राथमिक स्तर पर परीक्षा में प्रथम स्थान सारिका गौतम प्राथमिक विद्यालय का बहलोलवा, बस्ती सदर द्वितीय स्थान अंशिका मौर्य प्राथमिक विद्यालय घूरनपुर, परशुरामपुर तृतीय स्थान धर्मराज प्राथमिक विद्यालय डम्मरजोत बस्ती सदर चतुर्थ स्थान रोशनी प्राथमिक विद्यालय देइडीहा सलतौया स्थान प्राप्त किया किसी प्रकार जूनियर स्तर पर परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान पर करिश्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटई खजुरी परशुरामपुर द्वितीय स्थान पर हिना खातून पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझौआमीर साऊघाट तृतीय स्थान पर लक्ष्य सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचवस विक्रमजोत चतुर्थ स्थान पर सत्यम कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर रहे।
जिला समन्वयक प्रशिक्षण चंद्रभान पांडे ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी शुभकामना देने वालों में समस्त खंड शिक्षा अधिकारी जनपद बस्ती तथा एआरपी राकेश कुमार पांडे अनिल पांडे अजीत प्रताप सिंह गिरजेश सिंह अजय श्रीवास्तव गिरिजेश बहादुर सिंह राम शंकर ओझा रमेश पांडे राकेश चंद्र मिश्रा सुधीर सिंह संजय चौधरी सूर्य कुमार शुक्ला राम शंकर पांडे अविनाश शुक्ला अविनाश चंद्र दुबे उमेश सिंह प्रदीप जयसवाल अजय पाल नरेंद्र द्विवेदी जयप्रकाश चौधरी दीपक पांडे आशुतोष पांडे संतोष पांडे प्रदीप कुमार विजयलक्ष्मी पांडे शिवकुमार अनिल तिवारी मनोज श्रीवास्तव मनोज उपाध्याय जय प्रकाश श्रीवास्तव संजय सिंह वीरेंद्र पांडे आदि लोग रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628