प्रतिभागियों ने सीखा योग और व्यायाम
(घनश्याम मौर्य)
बस्ती (उ.प्र.) । नेशनल एडवेंचर यूथ कॉम्प्लेक्स गदपुरी में चल रहे नेशनल एडवेंचर कम कोविड-19 अवेयरनेस कैम्प में आज के दिन की शुरुआत योग और व्यायाम से हुआ।
उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे कुलदीप सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि नियमित योग और ब्यायाम से हमारा इमिनयूटी सिस्टम मजबूत होता है और हम कोरोना सहित अन्य वायरस और बीमारी से बचे रहते हैं।
असिस्टेंट डायरेक्टर सिद्धार्थ मोहन्ती,लीडर ऑफ द कोर्स यशपाल हुड्डा,डॉ.योगेश कुमार टोंक, मोहिन्दर सिंह,धनराज, जीत घोष, विलकिश शेख, करन चढ्ढा,गौरव शुक्ल,अभिलाषा मिश्रा,जाकिर हुसैन, रितेशनी मिश्रा, सरोज बाला, कन्हैया आदि की सहभागिता रही।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628