राष्ट्रीय पोषण माह में डीएम ने किया गोदभराई, अन्नप्रासन और भी बहुत कुछ
(वन्दना शुक्ला)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उन्होने बस्ती सदर, कुदरहा, साऊंघाट, कप्तानगंज परियोजनाओं द्वारा आयोजित पोषण वस्तुओ की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होने 05 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई करते हुए पोषण किट प्रदान किया।
उन्होने 05 किशोरियों को पोषण किट दिया तथा 05 बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्रासन किया। इस अवसर पर सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी तथा प्रधानाचार्य शिव बहादुर सिंह उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने विजयी प्रतिभागियों को निबन्ध प्रतियोगिता सीनियर में दिव्यांशी पाण्डेय, तमन्ना चैहान, मयंक तिवारी, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिमा गुप्ता, आलोक पाण्डेय, स्वाति, शिखा मोदनवाल चित्रकला प्रतियोगिता में अमीशा जायसवाल, श्रद्धा मिश्रा तथा शिवा प्रमाण पत्र प्रदान किया।
उन्होने निबन्ध प्रतियोगिता जूनियर में चित्रा पाण्डेय, धम्म आदित्य, रेहान खान, स्लोगन प्रतियोगिता में वैष्णवी गुप्ता, सौम्या चैधरी, आयशा शरीफ, श्रेया शुक्ला, पंशुड़ी पाण्डेय, चित्रकला प्रतियोगिता में अंशुमान पाण्डेय, अमन वर्मा, विकास को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
उन्होने व्यंजन प्रतियोगिता में सदर से माधुरी मिश्रा, कुदरहा रंजना श्रीवास्तव, साॅउघाट ममता चैधरी, कप्तानगंज से रेनू को प्रमाण पत्र दिया। इसके अलावा उन्होने मेंहदी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर इन्हरव्हील क्लब की अध्यक्ष डॉ. निधि गुप्ता, अर्सलान, अजय प्रकाश श्रीवास्तव, तूलिका अग्रवाल, सीडीपीओ मिथिलेश बौद्ध, दिलीप वर्मा, संजय गुप्ता, पुष्पेन्द्र यादव, सचिन राय, देवेन्द्र मिश्रा तथा प्रतिभागीगण उपस्थित रहें।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628