संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्री राम लीला का पांचवां दिन : श्रीराम चले वनवास अयोध्या सूनी भई

चित्र
(भृगुनाथ त्रिपाठी 'पंकज')  बस्ती (उ.प्र.) । सनातन धर्मी संस्था और श्री रामलीला महोत्सव आयोजन समिति की ओर से अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह में चल रहे श्रीराम लीला के पांचवे दिन श्रीराम के वनवास का भावुक मंचन किया गया। धनुषधारी आदर्श रामलीला समिति अयोध्या के कलाकारों द्वारा कैकेई द्वारा श्रीराम के 14 वर्ष का वनवास मांगे जाने, अयोध्यावासियों की मनः स्थिति आदि लीला का मंचन देख दर्शक भावुक हो गये। व्यास कृष्ण मोहन पाण्डेय ने कथा सूत्र पर प्रकाश डालते हुये बताया कि विवाह के बाद प्रभु श्रीराम सपत्नीक अयोध्या पहुंचते हैं तो पूरा नगर हर्षोल्लास में डूब जाता है। गुरु वशिष्ठ की सलाह पर राजा दशरथ अपने ज्येष्ठ पुत्र मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को राजपाट सौंपने का फैसला करते हैं।  पूरे उत्साह के साथ राम के राज्याभिषेक की तैयारी चल रही थी कि इसी बीच माता कैकेयी ने राजा दशरथ से पूर्व में दिए गए वचनों का स्मरण दिलाते हुए राम को 14 वर्ष का वनवास और अपने पुत्र भरत को राजगद्दी सौंपने का वर मांग लेतीं हैं। इसी के साथ अयोध्या नगरी में शोक छा जाता है। पिता दशरथ के वचन का पालन करने के लिए भगवन श्रीराम...

पुल से साठ फीट नीचे गिरा बालू लदा ट्रक

चित्र
  भोर में अचानक छाए कोहरे से हुई घटना, चालक व खलासी सुरक्षित (चिन्मय शयाम)  प्रयागराज । झूंसी से इलाहाबाद की ओर आ रहा बालू से भरा ट्रक आज सुबह भोर में शास्त्री ब्रिज की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए संगम क्षेत्र में 60 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया। चालक व खलासी को गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोगों तथा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार सुबह भोर में प्रयागराज के संगम क्षेत्र में स्थित शास्त्री ब्रिज पर झूंसी से प्रयागराज की ओर आ रहा बालू से भरा ट्रक तेज गति और अचानक से आए कोहरे की वजह से पुल की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए 60 फीट नीचे गंगा नदी में जा गिरा। राहत की बात यह रही कि जहां पर टैंकर गिरा वह नदी का सूखा हिस्सा था ।  ट्रक के पुल से गिरते ही उसके परचक्के उड़ गए और चालक तथा खलासी को गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर पर गंभीर है।  देखें वीडियो : - 

लव जिहाद पर योगी ने चेताया, नहीं सुधरे तो राम नाम सत्य हो सकता है

चित्र
           (चिन्मय श्याम)  लखनऊ । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर जिले की मल्हानी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लव जिहाद करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। शनिवार को सीएम योगी ने कहा कि लव जिहाद करने वाले अगर नहीं सुधरे तो अब राम नाम सत्य है की यात्रा निकलने वाली है। मल्हानी विधानसभा सीट पर 03 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। शनिवार को सीएम योगी यहां पर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।   जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि शादी-व्याह के लिए धर्म परिवर्तन आवश्यक नहीं है। नहीं किया जाना चाहिए। इसको मान्यता नहीं मिलनी चाहिए। इसलिए सरकार भी निर्णय ले रही है कि हम लव जिहाद को शख्ती से रोकने का काम करेंगे। एक प्रभावी कानून बनाएंगे। इस देश में चोरी छिपे, नाम छुपाकर और धर्म छुपाकर के जो लोग बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनको पहले से मेरी चेतावनी है। अगर वे सुधरे नहीं तो राम नाम सत्य है की यात्रा अब निकलने वाली है।  बता द...

वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रोटरी ने किया फल वितरण

चित्र
(वन्दना शुक्ला)  बस्ती (उ.प्र.) । सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन के तत्वाधान में वीरांगना रानी तलाश कुंवरि महिला चिकित्सालय बस्ती में जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन (मुख्य अतिथि) के कर कमलों से भर्ती समस्त मरीजों तथा तीमारदारों को फल वितरित किया गया। रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन के अध्यक्ष डॉ दिलीप गुप्ता, इनरव्हील क्लब बस्ती की अध्यक्षा डॉ निधि गुप्ता, असिस्टेंट गवर्नर महेंद्र सिंह, रोटेरियन अजीत प्रताप सिंह, रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव, रोटेरियन अरुण कुमार, रोटेरियन आशीष श्रीवास्तव, रोटेरियन विवेक वर्मा, रोटेरियन कुलदीप सिंह, रोटेरियन ऋषभ राज, रोटेरियन राम विनय पांडे, रोटेरियन राजन गुप्ता, रोटेरियन महेंद्र गुप्ता रोटेरियन विनीत गुप्ता तथा महिला चिकित्सालय से सीएमएस डॉक्टर सुषमा सिन्हा मुख्य परिचारिका प्रसन्ना पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।  रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ दिलीप गुप्ता ने कहा राष्ट्र नायक सरदार वल्लभभाई पटेल ने अखंड भारतभारत के एकीकरण में महती भूमिका अदा की। आज उनकी जयंती के शुभ अवसर पर समस्त रोटरी परिवार उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है। मानव ...

शरद पूर्णिमा पर आरएसएस का बौद्धिक कार्यक्रम सम्पन्न

चित्र
शरद पूर्णिमा की रात का अलग महत्व है, इस रात को चंद्रमा अपनी 16 कलाओं के प्रदर्शन करते हुए दिखाई देता है - आर एस यादव         (चिन्मय श्याम)  प्रयागराज । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वाधान में शुक्रवार शाम जिले में शरद पूर्णिमा उत्सव सभी शाखाओं में उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर खेल और बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सेवकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बौद्धिक के बाद स्वयं सेवकों ने खीर को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया।      शांतिपुरम सेक्टर - ए के केशव शाका में नगर सह संचालक आर एस यादव ने बताया कि शरद पूर्णिमा की रात का अलग महत्व है। इस रात को चंद्रमा अपनी 16 कलाओं के प्रदर्शन करते हुए दिखाई देता है। शरद पूर्णिमा की रात चावल से बनी खीर को चलनी से ढंककर खुले आसमान में रखने की परंपरा है। शरद पूर्णिमा की रात ही चंद्रमा पृथ्वी के सबसे नजदीक रहता है।   आरएसएस 92 वर्षों से समाज शक्ति का जागरण एवं संगठन के जरिए समाजसेवा के कार्य में संगम है। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। इस मौके पर अमृत वचन, व्यक्तित्व गीत, ...

कैली में सत्या पाण्डेय व कुलदीप सिंह ने दिया प्रशिक्षण, हुए सम्मानित

चित्र
(विशाल मोदी)  बस्ती (उ.प्र.) । उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत कैली अस्पताल में महिला स्टॉफ को महिला सशक्तीकरण के अंतर्गत स्काउट गाइड के माध्यम से आत्मरक्षा के उपाय बताए गये, मैसेंजर ऑफ पीस का चिन्ह बनाकर विश्व शान्ति का संदेश दिया गया।   बस्ती स्काउट गाइड के मुख्य प्रशिक्षक एवं नेशनल ट्रेनर,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय और नेशनल ट्रेनर,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट डॉ. कुलदीप सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से आंतरिक एवं बाह्य दोनों प्रकार से महिलाओं को सशक्त बनाकर उनका आत्मविश्वास उच्च स्तर पर स्थापित कर देना प्रशिक्षण के उद्देश्य में शामिल रहता है।   मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा.नवनीत कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के मुताबिक, जिलाधिकारी के निर्देश पर स्काउट गाइड के माध्यम से प्रशिक्षण कराया जा रहा है जिससे महिलाओं को और सशक्त बनाया जा सके। सीएमएस डॉ. सोमेश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षक कुलदीप सिंह और सत्या पाण्डेय को सम्मानित किया गया।  एमएस डॉ. जीएम शुक्ल, डा.अनिल कुमार यादव, डा.नन...

सनातन धर्मी संस्था द्वारा आयोजित श्रीराम लीला का चौथा दिन : धनुष यज्ञ के बाद राम विवाह की धूम

चित्र
(आमोद उपाध्याय )  जय श्री राम, मेरे राम, राजाराम, सबके राम। बस्ती जिले की सनातन धर्मी संस्था ने बस्ती में इस समय रामलीला की धूम मचा रखी है। बन्धु बान्धव सब राम रस के आनन्द में सराबोर हो रहे हैं। यहां श्री राम के चरित्र चित्रण का आज चौथे दिन धनुष यज्ञ के साथ श्रीराम विवाह की धूम रही।  लोकाभिरामं रणरंगधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम्। कारुण्यरूपं करुणाकरं तं श्रीरामचन्द्रं शरणं प्रपद्ये॥ राम का तो अर्थ ही होता है विश्व के प्रत्येक रोम में प्रकाशित होने वाला प्रकाश। तो उसी परम चेतना, परम प्रकाश से प्रार्थना है कि विश्व के कल्याण के लिए विश्व के प्रत्येक रोम में उनका स्फुरण हो जिससे संसार की प्रत्येक देह अयोध्या हो जाए।  बस्ती (उ.प्र.)। सनातन धर्मी संस्था और श्री रामलीला महोत्सव आयोजन समिति की ओर से  अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह में चल रहे श्रीराम लीला के चौथे दिन जनक प्रतिज्ञा, धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर, परशुराम लक्ष्मण संवाद, राम जानकी विवाह और विदाई  का मंचन हुआ। धनुषधारी आदर्श रामलीला समिति अयोध्या के कलाकारों ने धनुष भंग करने के दृश्य को प्रस्तुत कर दर्शकों से खूब त...

कर्मचारियों को लाभ से वंचित कर रही सरकार : कौशिक

चित्र
(नीतू सिंह)  रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश शासन के कर्मचारियों को उनके आर्थिक लाभ से वंचित रखे जाने को प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता का परिचायक बताते हुए राज्य के कर्मचारियों को उनके हक़ का राहत पैकेज देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण के इस संकटकाल में भी अपने कर्मचारियों के आर्थिक हितों के प्रति बेपरवाह है और उन्हें आर्थिक लाभ से वंचित रखकर अमानवीयता की पराकाष्ठा कर रही है।   नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि राज्य के कर्मचारियों को वर्ष 2019 से एरियर्स मिलाकर 05 प्रतिशत महंगाई भत्ता नहीं देकर प्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों का आर्थिक शोषण कर रही है। प्रदेश के सभी कर्मचारियों को अपने हक़ के 650 करोड़ रुपयों से वंचित रखे जाने से प्रदेश सरकार की नीयत पर सवाल उठना लाज़िमी है। इसी तरह सातवें वेतनमान की तीसरी किश्त का भुगतान नहीं होने के कारण कर्मचारी अपने 250 करोड़ रुपयों से वंचित हैं। श्री कौशिक ने कहा कि जुलाई 2019 से महंगाई भत्ते का भुगतान लंबित रहने से इन कर्मचारियों को 625 कर...

नितिन गडकरी ने की अधिकारियों की खिंचाई

चित्र
(बृजवासी शुक्ल)  नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक प्रोजेक्ट के उद्घाटन के अवसर पर लापरवाह अधिकारियों को अपने तंजीले अंदाज़ में खूब नसीहत दी।   उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह दो सौ करोड़ का काम नौ साल में पूरा हो पाया है। जिन लोगों ने काम किया आज वे यहां नहीं हैं, यानि बदल गये हैं। जो अधिकारी हैं, उन्होंने काम नहीं किया है। ऐसी दशा में यह कैसे माना जाय कि दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे का सैकड़ों लाख करोड़ का काम साढ़े तीन साल में पूरा हो जाएगा। गडकरी जी के शब्दबाणों से लापरवाह अधिकारी बगले झांकने को हुये मजबूर,मुस्करा मुस्करा के गडकरी जी ने महफ़िल लूट ली।          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628

बस्ती में रामलीला का तीसरा दिन : ताड़का वध और अहिल्या उद्धार ने सभी का मन मोहा

चित्र
(नीतू सिंह)  बस्ती (उ.प्र.) । सनातन धर्मी संस्था बस्ती द्वारा आयोजित 10 दिवसीय श्रीराम लीला महोत्सव के तीसरे दिन अयोध्या धाम से आये श्री धनुषधारी आदर्श रामलीला समिति के कलाकारों ने मुनि विश्वामित्र के आगमन, ताडका बध, सुबाहु बध, अहिल्या उद्धार, जनकपुरी में फुलवारी भ्रमण का मंचन किया गया। व्यास कृष्ण मोहन पाण्डेय ने कथा सूत्र पर प्रकाश डालते हुये दर्शकों को बताया कि  मुनि विश्वामित्र अयोध्या पहुंचे और राजा दशरथ से श्रीराम और लक्ष्मण को यज्ञ रक्षा के लिये मांगा।   प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के बड़े होने पर अयोध्या में मुनि विश्वामित्र का आगमन होता है। राजा दशरथ उनका खूब स्वागत सत्कार करते हैं। मुनि विश्वामित्र राजा दशरथ को बताते हैं कि वन में जब वे यज्ञ करते हैं तो राक्षस उन्हें तहस-नहस कर देते हैं। इसलिए वे यज्ञ की रक्षा के लिए राजा दशरथ से श्री राम और लक्ष्मण को साथ भेजने की बात कहते हैं। यह सुन राजा दशरथ श्री राम-लक्ष्मण को भेजने से अस्वीकार कर देते हैं। वे कहते हैं कि वे यज्ञ की रक्षा के लिए पूरी सेना ले जाएं लेकिन श्री राम और लक्ष्मण को नहीं। गुुरु वशिष्...

पीजीटी, टीजीटी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

चित्र
(संतोष दूबे)  लखनऊ । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने चार साल के लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 15508 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर दी। प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 12913 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 2595 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी 27 नवंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं।  ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण शुरू होने की तिथि : - 29-10-2020, ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथि : - 29-10-2020, ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण खत्म होने की तिथि : - 27-11-2020, ऑनलाइन शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि : - 27-11-2020, ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि : - 30-11-2020             आवेदन शुल्क 1 : - सामान्य वर्ग : - 700 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 750 रुपए 2 - इडब्लूएस : - 400 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 450 रुपए 3 - अन्य पिछड़ा वर्ग : - 700 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 750 रुपए 4 - अनुसूचित जाति : - 400 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 450 रुप...

यूपी में कांग्रेस को बड़ा झटका

चित्र
(सुधीर शुक्ल)  बस्ती (उ.प्र.) । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 से पहले अपनी जड़ मजबूत करने में लगी कांग्रेस को गुरुवार को बड़ा झटका लगा है। उन्नाव से पूर्व सांसद तथा पार्टी की वरिष्ठ नेता अन्नू टंडन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।   उत्तर प्रदेश के साथ उन्नाव में कांग्रेस की जड़ मजबूत करने के अभियान में काफी जोर-शोर से लगीं अन्नू टंडन के इस्तीफा देने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है। अपना इस्तीफा ट्वीट करते हुए उन्होंने प्रदेश नेतृत्व से कोई तालमेल न होने और सहयोग न मिलने के आरोप लगाए हैं। अन्नू टंडन ने कहा है कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा से बातचीत से भी आगे का कोई रास्ता नहीं निकल सका। उन्होंने कहा कि आज तो मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अपना इस्तीफा दे दिया है। इस संबंध में मैंने अपना बयान भी साझा किया है। अब मुझे मेरे सभी शुभचिंतकों का प्यार और आशीर्वाद चाहिए। अन्नू टंडन ने कहा कि उन्हेंं इतना दुख 2019 का लोकसभा चुनाव हारने का नहीं हुआ जितना की पार्टी संगठन की तबाही और बिखराव देखकर हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का नेतृत्व सोशल मीडि...

बस्ती : युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज

चित्र
(घनश्याम मौर्य)  बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें चार व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।      मामले में छब्बीस अक्टूबर को सुबह करीब पांच बजे तीस वर्षीया विवाहिता युवती के साथ नित्य क्रिया हेतु गांव के बाहर तालाब के पास जाने पर घात लगाए बैठे लोगों द्वारा मुंह दबाकर तालाब की आड़ में उठा ले जाकर सामूहिक बलात्कार करने और जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। मामले में दो सगे भाईयों सहित चार लोगों को नामजद करते हुए दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भादवि. की धारा 376 डी और 506 के अन्तर्गत कोतवाली बस्ती में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध बताया जा जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628

नहीं निकालेंगे जुलूस, घरों में मनाएंगे त्योहार @ पीस कमेटी त्रिलोकपुर

चित्र
(विशाल मोदी)  सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) । राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत दिए गए निर्देश के क्रम में व उमेश शर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में 28 अक्टूबर 2020 को रणधीर कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना तिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में थाना परिसर त्रिलोकपुर में आगामी त्यौहार बारावफात के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई ।  आयोजित मीटिंग में दोनों संप्रदाय के धर्मगुरु, पत्रकार बंधु एवं क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य व्यक्ति व थाना परिवार के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे तथा मीटिंग में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर द्वारा त्यौहार के दृष्टिगत शासन द्वारा दिए गए गाइडलाइंस को लोगों को बताया गया तथा मीटिंग में उपस्थित समस्त सम्मानित व्यक्तियों ने एक स्वर में जुलूस ना निकालने व त्यौहार को अपने घरों में मनाए जाने की बात कही।         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshw...

डीएम ने दी 26 गांवों की खतौनी पुनरीक्षण व अंश निर्धारण की स्वीकृति

चित्र
(बृजवासी शुक्ल)  बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने 23 जून 2020 द्वारा प्रकाशित सूची में 26 राजस्व ग्रामों के खतौनी के पुनरीक्षण व खतौनी में अंकित प्रत्येक खातेदार/सह खातेदार के गाॅटों के अंश का निर्धारण करने हेतु सम्मिलित किए जाने की स्वीकृति प्रदान किया है।       उन्होंने बताया कि प्रकाशित सूची में तहसील बस्ती सदर के राजस्व ग्राम सोनघटा, सहूपार उर्फ कोरसा, छिबरा, अरइल डीगर पट्टी, गूॅदी, पिपरा खास, सिसवारी कुॅवर, पाथरभीर तथा भैंसहिया, तहसील हर्रैया के राजस्व ग्राम माझा किता अव्वल, माझा दलपतपुर, खजुरी, पूरेसोन, मुसहाॅ, पूरे संग्राम, पिपरी संग्राम, आराजी देवखर, गंगापुर पाण्डेय, धुसैनिया, पैकोलिया, सहसराव, पिपरहिया, पौनी जप्ती, सेखुईया, वैरागल तथा रूधौली तहसील का केसवारा गाॅव शामिल है।      उन्होने राजस्व परिषद उ0प्र0 को उक्त सूची भेजते हुए यह अनुरोध किया है कि इन गाॅवों को चकबन्दी प्रक्रिया से बाहर कर अंश निर्धारण सूची में सम्मिलित करें।         ➖   ➖   ➖    ➖    ➖ देश दुनि...

एसपी ने कोतवाल को गाली देकर किया लाईन हाजिर, मामला गरमाया

चित्र
(विशाल मोदी)   बहराइच (उ.प्र.) । जिले के गालीबाज एसपी का विरोध करना कोतवाल नानपारा को भारी पड़ गया। एसपी के गाली का विरोध करने पर कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। कोतवाल डीके श्रीवास्तव ने एसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अम्बेडकर नगर और हरदोई जिले में भी गाली देने को लेकर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार खासा चर्चा में रहे हैं।   कोतवाली नानपारा क्षेत्र के हुलासपुरवा में सोमवार देर शाम आपसी विवाद में दबंग ने एक युवक को गोली मार दी। कोतवाल का आरोप है कि इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने शाम को नानपारा सीओ जंगबहादुर के मोबाइल पर फोन किया और कोतवाल का नाम लेकर जमकर मा बहन की गलियां दी। इसके बाद कोतवाल ने अपने फोन से तत्काल एसपी को फोन कर मा बहन की गाली देने का विरोध जताया गया।    विरोध से नाराज एसपी ने कोतवाल डी. के. श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। एसपी की बदजुबानी का यह पहला मामला नही है इससे पहले भी अंबेडकर नगर में उनकी तैनाती के दौरान गाली दिए जाने के मामले ने तूल पकड़ा था, जिसके बाद शासन ने उनका तबादला बहराइच किया था। ...

बस्ती की शांभवी ने संगीत में बनाई पहचान, किया नाम

चित्र
(प्रशांत द्विवेदी)  बस्ती (उ.प्र.) । जिले की बेटी एवं उभरती हुई संगीतकार शांभवी त्रिपाठी ने अपने काम के माध्यम से संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बना ली है। मात्र 18 वर्ष की छोटी सी उम्र में शांभवी ने लगभग 50 से भी अधिक गीतों को लिखा है और साथ ही साथ उन्हें संगीत की धुनों में भी पिरोया है।   हाल ही में उनका पहला गीत "यारा" संगीत के सभी डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुआ, जिसे डब्लू टी एम रिकॉर्ड्स ने अपने लेबल के द्वारा रिलीज़ किया है। इस गीत के बोल व धुन शांभवी ने दिये है तथा इसे अश्वनी सिंह ने अपनी आवाज़ दी है। वास्तव में यह गीत बहुत ही अच्छा बन पड़ा है। आप इसे सभी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सुन कर इसका आनंद उठा सकते हैं।    शांभवी आगे चलकर बॉलीवुड में म्यूजिक कंपोजर व लिरिसिस्ट बनना चाहती हैं। इसके अतिरिक्त शांभवी एक अच्छी कवयित्री भी हैंl उनकी कविता संग्रह शीघ्र ही प्रकाशित होने वाली है। "यारा" गीत के मुख्य गायक अश्वनी सिंह बस्ती जिले की ही प्रतिभा हैं और गायक होने के साथ साथ कई वाद्ययंत्रों को बजाने में अच्छी पकड़ रखते हैं।            ➖...