डीएम ने दी 26 गांवों की खतौनी पुनरीक्षण व अंश निर्धारण की स्वीकृति


(बृजवासी शुक्ल) 


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने 23 जून 2020 द्वारा प्रकाशित सूची में 26 राजस्व ग्रामों के खतौनी के पुनरीक्षण व खतौनी में अंकित प्रत्येक खातेदार/सह खातेदार के गाॅटों के अंश का निर्धारण करने हेतु सम्मिलित किए जाने की स्वीकृति प्रदान किया है।  



    उन्होंने बताया कि प्रकाशित सूची में तहसील बस्ती सदर के राजस्व ग्राम सोनघटा, सहूपार उर्फ कोरसा, छिबरा, अरइल डीगर पट्टी, गूॅदी, पिपरा खास, सिसवारी कुॅवर, पाथरभीर तथा भैंसहिया, तहसील हर्रैया के राजस्व ग्राम माझा किता अव्वल, माझा दलपतपुर, खजुरी, पूरेसोन, मुसहाॅ, पूरे संग्राम, पिपरी संग्राम, आराजी देवखर, गंगापुर पाण्डेय, धुसैनिया, पैकोलिया, सहसराव, पिपरहिया, पौनी जप्ती, सेखुईया, वैरागल तथा रूधौली तहसील का केसवारा गाॅव शामिल है। 


    उन्होने राजस्व परिषद उ0प्र0 को उक्त सूची भेजते हुए यह अनुरोध किया है कि इन गाॅवों को चकबन्दी प्रक्रिया से बाहर कर अंश निर्धारण सूची में सम्मिलित करें।


        ➖   ➖   ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत