एसपी ने कोतवाल को गाली देकर किया लाईन हाजिर, मामला गरमाया
(विशाल मोदी)
बहराइच (उ.प्र.) । जिले के गालीबाज एसपी का विरोध करना कोतवाल नानपारा को भारी पड़ गया। एसपी के गाली का विरोध करने पर कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। कोतवाल डीके श्रीवास्तव ने एसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अम्बेडकर नगर और हरदोई जिले में भी गाली देने को लेकर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार खासा चर्चा में रहे हैं।
कोतवाली नानपारा क्षेत्र के हुलासपुरवा में सोमवार देर शाम आपसी विवाद में दबंग ने एक युवक को गोली मार दी। कोतवाल का आरोप है कि इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने शाम को नानपारा सीओ जंगबहादुर के मोबाइल पर फोन किया और कोतवाल का नाम लेकर जमकर मा बहन की गलियां दी। इसके बाद कोतवाल ने अपने फोन से तत्काल एसपी को फोन कर मा बहन की गाली देने का विरोध जताया गया।
विरोध से नाराज एसपी ने कोतवाल डी. के. श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। एसपी की बदजुबानी का यह पहला मामला नही है इससे पहले भी अंबेडकर नगर में उनकी तैनाती के दौरान गाली दिए जाने के मामले ने तूल पकड़ा था, जिसके बाद शासन ने उनका तबादला बहराइच किया था।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628