नहीं निकालेंगे जुलूस, घरों में मनाएंगे त्योहार @ पीस कमेटी त्रिलोकपुर


(विशाल मोदी) 


सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) । राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत दिए गए निर्देश के क्रम में व उमेश शर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में 28 अक्टूबर 2020 को रणधीर कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना तिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में थाना परिसर त्रिलोकपुर में आगामी त्यौहार बारावफात के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई । 



आयोजित मीटिंग में दोनों संप्रदाय के धर्मगुरु, पत्रकार बंधु एवं क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य व्यक्ति व थाना परिवार के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे तथा मीटिंग में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर द्वारा त्यौहार के दृष्टिगत शासन द्वारा दिए गए गाइडलाइंस को लोगों को बताया गया तथा मीटिंग में उपस्थित समस्त सम्मानित व्यक्तियों ने एक स्वर में जुलूस ना निकालने व त्यौहार को अपने घरों में मनाए जाने की बात कही। 


       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न.: - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत