पुल से साठ फीट नीचे गिरा बालू लदा ट्रक
भोर में अचानक छाए कोहरे से हुई घटना, चालक व खलासी सुरक्षित
(चिन्मय शयाम)
प्रयागराज । झूंसी से इलाहाबाद की ओर आ रहा बालू से भरा ट्रक आज सुबह भोर में शास्त्री ब्रिज की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए संगम क्षेत्र में 60 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया। चालक व खलासी को गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोगों तथा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार सुबह भोर में प्रयागराज के संगम क्षेत्र में स्थित शास्त्री ब्रिज पर झूंसी से प्रयागराज की ओर आ रहा बालू से भरा ट्रक तेज गति और अचानक से आए कोहरे की वजह से पुल की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए 60 फीट नीचे गंगा नदी में जा गिरा। राहत की बात यह रही कि जहां पर टैंकर गिरा वह नदी का सूखा हिस्सा था ।
ट्रक के पुल से गिरते ही उसके परचक्के उड़ गए और चालक तथा खलासी को गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर पर गंभीर है। देखें वीडियो : -