रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर को मिला प्रशस्ति पत्र

(विशाल मोदी) 


बस्ती (उ.प्र.) । महर्षि वशिष्ठ स्वशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ने रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर को गांधी शास्त्री जयंती के अवसर पर सामाजिक कार्यों की कड़ी में रक्तदान की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है।  



   बस्ती मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक विभागाध्यक्ष डॉ. स्वराज शर्मा ने रक्तदान एक सामाजिक कार्य है। रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के अध्यक्ष किशन गोयल के सानिध्य में दो अक्टूबर को श्री कृष्ण पाण्डेय इण्टर कालेज में ग्यारह लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर समाज के अक्षम व रोग ग्रस्त मानवजाति के हित में पुनीत कार्य किया है।  



इसमें मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के काउंसलर गोविन्द शुक्ल ने संयोजन की कड़ी के रुप में उत्प्रेरक का कार्य किया है। बता दें कि उक्त अवसर पर श्री कृष्ण पाण्डेय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल ने भी रक्तदान किया था।  




          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत