वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रोटरी ने किया फल वितरण


(वन्दना शुक्ला) 


बस्ती (उ.प्र.) । सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन के तत्वाधान में वीरांगना रानी तलाश कुंवरि महिला चिकित्सालय बस्ती में जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन (मुख्य अतिथि) के कर कमलों से भर्ती समस्त मरीजों तथा तीमारदारों को फल वितरित किया गया।



रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन के अध्यक्ष डॉ दिलीप गुप्ता, इनरव्हील क्लब बस्ती की अध्यक्षा डॉ निधि गुप्ता, असिस्टेंट गवर्नर महेंद्र सिंह, रोटेरियन अजीत प्रताप सिंह, रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव, रोटेरियन अरुण कुमार, रोटेरियन आशीष श्रीवास्तव, रोटेरियन विवेक वर्मा, रोटेरियन कुलदीप सिंह, रोटेरियन ऋषभ राज, रोटेरियन राम विनय पांडे, रोटेरियन राजन गुप्ता, रोटेरियन महेंद्र गुप्ता रोटेरियन विनीत गुप्ता तथा महिला चिकित्सालय से सीएमएस डॉक्टर सुषमा सिन्हा मुख्य परिचारिका प्रसन्ना पांडे आदि लोग उपस्थित रहे। 



रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ दिलीप गुप्ता ने कहा राष्ट्र नायक सरदार वल्लभभाई पटेल ने अखंड भारतभारत के एकीकरण में महती भूमिका अदा की। आज उनकी जयंती के शुभ अवसर पर समस्त रोटरी परिवार उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है। मानव मात्र की सेवा ही रोटरी का आधार है और आज का कार्यक्रम इसी श्रंखला की कड़ी है।


         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत