न भूतो न भविष्यति : मोदी ने काशी में मनाई अद्भुत, अकल्पनीय देव दीपावली, जले 15 लाख दीप
वाराणसी की देव दीपावली की छटा अद्भुत, अविस्मरणीय एवं अकल्पनीय रही। काशी के गंगा घाटों पर विगत लगभग 105 वर्षों से मनाया जा रहा देव दीपावली इस बार ना भूतो ना भविष्यति की भांति खास रहा। मानों काशी में पूरी आकाश गंगा ही उतर आयी हों। आज यहां नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को 130 करोड़ देशवासियों के सहयोग व ताकत से पूरा करूंगा Reported & Edited By - Rishabh shukla वाराणसी (उ.प्र.) । प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी 23वीं बार वाराणसी पहुंचे। अपने दूसरे कार्यकाल में वे तीसरी बार यहां आए हैं। मोदी राजघाट पर देव दीपावली कार्यक्रम में शामिल हुए, भगवान बुद्ध की तपस्थली सारनाथ भी गये। प्रधानमंत्री आज सोमवार को 23वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। दोपहर में 6 लेन हाईवे का लोकार्पण किया, खजुरी में जनसभा की। शाम को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा का अभिषेक किया। इसके बाद अलकनंदा क्रूज से राजघाट पहुंच कर दीप प्रज्ज्वलित किया। यहीं पर काशीवासियों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में काफी कुछ बदल गया पर काशी की शक्ति और भक्ति नहीं, यही तो मेरी...