संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

न भूतो न भविष्यति : मोदी ने काशी में मनाई अद्भुत, अकल्पनीय देव दीपावली, जले 15 लाख दीप

चित्र
वाराणसी की देव दीपावली की छटा अद्भुत, अविस्मरणीय एवं अकल्पनीय रही। काशी के गंगा घाटों पर विगत लगभग 105 वर्षों से मनाया जा रहा देव दीपावली इस बार ना भूतो ना भविष्यति की भांति खास रहा। मानों काशी में पूरी आकाश गंगा ही उतर आयी हों। आज यहां नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को 130 करोड़ देशवासियों के सहयोग व ताकत से पूरा करूंगा Reported & Edited By - Rishabh shukla वाराणसी (उ.प्र.) । प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी 23वीं बार वाराणसी पहुंचे। अपने दूसरे कार्यकाल में वे तीसरी बार यहां आए हैं। मोदी राजघाट पर देव दीपावली कार्यक्रम में शामिल हुए, भगवान बुद्ध की तपस्थली सारनाथ भी गये। प्रधानमंत्री आज सोमवार को 23वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। दोपहर में 6 लेन हाईवे का लोकार्पण किया, खजुरी में जनसभा की। शाम को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा का अभिषेक किया। इसके बाद अलकनंदा क्रूज से राजघाट पहुंच कर दीप प्रज्ज्वलित किया। यहीं पर काशीवासियों को संबोधित भी किया।  उन्होंने कहा कि कोरोना काल में काफी कुछ बदल गया पर काशी की शक्ति और भक्ति नहीं, यही तो मेरी...

पत्रकार हत्याकांड : दोषियों पर कार्रवाई, जांच और मुआवजे की मांग - दिनेश मिश्र

चित्र
          (बृजवासी शुक्ल)  बस्ती (उ.प्र.) । सूबे के बलरामपुर जिले में पत्रकार राकेश सिंह और विश्व हिन्दू महासंघ के नगर उपाध्यक्ष पिन्टू साहू को जलाकर मार डालने की चौंकाने वाली घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजीकृत के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद मिश्र एवं प्रेस क्लब ऑफ यूपी के पदाधिकारियों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच, दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई, पीड़ित पत्रकार के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग कर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को राष्ट्रपति को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद मिश्र ने कहा कि पत्रकारों पर उत्पीड़न, उनकी हत्या तक कर देने की घटनाओं पर रोक न लगा तो निर्णायक संघर्ष किया जायेगा। राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में पत्रकार राकेश सिंह के हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध रासुका के तहत कार्रवाई, उच्च स्तरीय जांच, कराये जाने, पत्रकार राकेश सिंह द्वारा घटना से पूर्व हत्या के आशंका की सूचना डीएम, एसपी बलरामपुर को दिये जाने के बावजूद प्रभावी कदम न उठाये जाने की जांच कराने, पत्रकार राकेश सिंह के परिजनों को 25 ल...

मोटोरोला का 5G स्मार्टफोन लांच, ये हैं खूबियां और कीमत

चित्र
(ऋषभ शुक्ल)  नई दिल्ली। Moto G 5G भारत में आज लॉन्च किया गया। लांच किये गये इस स्मार्टफ़ोन ई - कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से ख़रीदा जा सकेगा। Moto G 5G भारत में अब तक का सबसे कम क़ीमत वाला 5G स्मार्टफ़ोन हो सकता है। क्योंकि कंपनी ने इसे इसी तरह से प्रचार भी किया है। इस स्मार्टफ़ोन में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है।   ग़ौरतलब है कि Moto G 5G को इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया गया था। इसे कंपनी ने 299.99 यूरो (लगभग 26,000 रुपये) की शुरुआती क़ीमत के साथ लॉन्च किया था। भारत में ये स्मार्टफ़ोन सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी जा सकती है। भारत में इस फ़ोन को कंपनी 25,000 रुपये या इससे कम ही रखने की कोशिश करेगी। Moto G 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 6.7 इंच की फ़ुल एसडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। ये फ़ोन Android 10 पर चलता है और इस इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं।   प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, जबकि तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का...

बस्ती : विधान परिषद चुनाव कल, पोलिंग पार्टियां रवाना

चित्र
          (विशाल मोदी)  बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर - फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक मतदान एक दिसम्बर को प्रातः आठ बजे से सांय पांच बजे तक होगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए तैयार सभी मतदेय स्थलों पर मतदान पार्टी पुलिस बल के साथ पहुॅच गयी है। उन्होंने बताया कि बस्ती जिले में 13 ब्लाक रामनगर, रूधौली, सल्टौआ, साऊघाट, गौर, परसरामपुर, विक्रमजोत, हर्रैया, बस्ती, कप्तानगंज, बहादुरपुर, बनकटी, कुदरहाॅ के ब्लाक मुख्यालय भवन तथा नगर पालिका परिषद बस्ती कुल 14 मतदेय स्थल बनाये गये है। जिले में कुल 1998 मतदाता है।     पोलिंग पार्टी रवाना करते समय सीआरओ नीता यादव, अपर उप जिलाधिकारी सुखवीर सिंह एवं राजेश सिंह, सभी उप जिलाधिकारी / जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहें। मतदान पार्टी द्वारा मतपत्र, बैलट बाॅक्स, स्टेशनरी एवं अन्य सामाग्री प्राप्त किया गया एवं इसका मिलान किया गया। मतदान पार्टी के साथ पुलिस बल भी तैनात किया गया है।...

NAY का वॉक अगेंस्ट कोरोना सम्पन्न

चित्र
(बृजवासी शुक्ल)  बस्ती (उ.प्र.) । समाज में कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 29 नवम्बर दिन रविवार को शास्त्री चौक से नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ बस्ती द्वारा वॉक अगेंस्ट कोरोना का आयोजन किया गया। यह वॉक शास्त्री चौक से जिलाधिकारी आवास होते हुए कंपनी बाग चौराहा होकर पुनः शास्त्री चौक पर आकर सम्पन्न हुई।   कार्यक्रम में सांसद हरीश द्विवेदी, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, विधायक बस्ती सदर दयाराम चौधरी, विधायक रुधौली संजय जायसवाल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस अंकुर वर्मा समेत पाँच सौ से अधिक लोगों ने मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिग बनाते हुए पैदल चलकर पूरे विश्व को  कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया। सांसद हरीश द्विवेदी ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बस्ती वासियों ने एकजुट होकर कोरोना के प्रति अपनी जागरूकता को प्रदर्शित किया है तथा लोगों को इस महामारी के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि ऐसे प्रयासों से प्रशासन के कार्यो को बल मिलता है तथा उसे लागू करने में आसानी  होती है। विधायक बस्ती सदर दयाराम चौध...

योगी का नाम बदल जाएगा लेकिन हैदराबाद का नहीं : -ओवैसी

चित्र
        (नीतू सिंह)  हैदराबाद। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में जुबानी जंग तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ में कहा कि लोग मुझसे पूछ रहे थे क्या हैदराबाद भाग्य नगर हो सकता है। मैंने कहा- क्यों नहीं, हमने फैजाबाद को अयोध्या कर दिया। इलाहाबाद को प्रयागराज कर दिया। तो फिर यहां का वास्तविक नाम भाग्य नगर क्यों नहीं हो सकता। भाग्य नगर का मतलब विकास का प्रतीक। इस पर ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा है कि तुम्हारा नाम बदल जाएगा लेकिन हैदराबाद का नाम नहीं बदलेगा।    हैदराबाद निगम चुनावों के प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने एक सभा में कहा कि हैदराबाद का नाम बदल देंगे। हर जगह नाम बदल देंगे। तुम्हारा नाम बदल जाएगा लेकिन हैदराबाद का नाम नहीं बदलेगा। ये इनकी सोच है। उन्होंने कहा कि उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री आए और बोले मैं नाम बदल देता हूं। अरे भाईसाहब आप क्या ठेका लेकर बैठे हैं। अच्छा इनसे पूछ लो कि ताजमहल कौन बनाया, वो बोलेंगे मुगल बादशाह ने नहीं बनाया वो किसी और ने बनाया था हमारे अपने ने बनाया था। अब कुतुब मीनार और चार मी...

भारत में कोरोना वैक्सीन का काम तेज, पीएम ने किया दौरा

चित्र
            Written & Edited by Rishabh shukla  नई दिल्ली। मौजूदा दौर में पूरी दुनिया की कोरेाना वैक्‍सीन के निर्माण को लेकर तेजी देखी जा सकती है। भारत में भी इसके निर्माण को लेकर सरगर्मी है। पीएम मोदी आज शनिवार को कोरोना वैक्‍सीन के लिए देश के तीन निर्माण करने वाली कंपनियों के दौरे पर हैं। इन कंपनियों की गिनती न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया की शीर्ष वैक्सीन कंपनियों में होती है। पीएम मोदी ने आज अहमदाबाद स्थित जायडस कैडिला, हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक और पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के दौरा किया। पीएम के दौरे के बाद पीएमओ ने ट्वीट कर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वैक्‍सीन के विकास और निर्माण प्रक्रिया की व्यापक समीक्षा करने के लिए तीन शहरों का दौरा किया। उन्होंने अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा किया। आइये जानते हैं तीनों कंपनियों में कोरोना वैक्‍सीन के निर्माण की प्रक्रिया किस स्‍टेज में है ?      जायडस कैडिला की वैक्‍सीन की स्थिति   जायडस कैडिला कं...

शासन ने बढ़ाई खाद्यान्न वितरण की तारीख

चित्र
शासन ने खाद्यान्‍न वितरण की तारीख बढ़ा दी है, द्वितीय चक्र का वितरण सात दिसम्‍बर तक हो सकेगा - रमन मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी बस्ती         (विशाल मोदी)   बस्ती (उ.प्र.) । शासन द्वारा बहुत से जनपदों में खाद्यान्‍न का उठान समय से न हो पाने के कारण माह - नवम्‍बर 2020 के द्वितीय चक्र में हो रहे नियमित वितरण की अन्तिम तारीख 30 नवम्‍बर 2020 में परिवर्तन करते हुए सात दिसम्‍बर 2020 तक बढ़ा दिया गया है।   जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया कि अब कार्डधारक माह - नवम्‍बर 2020 के द्वितीय चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजनान्‍तर्गत वितरित हो रहे नि:शुल्‍क गेंहू व चने को 07 दिसम्‍बर तक सम्‍बंधित विक्रेता से प्राप्‍त कर सकेंगे। उल्‍लेखनीय है कि इस चक्र में खाद्यान्‍न की अनुपलब्‍धता के कारण शासन द्वारा पोर्टबि‍लिटी वितरण की अनुमति नहीं प्रदान की गयी है।    उन्होंने बताया कि आधार ऑथेन्टिकेशन के माध्‍यम से खाद्यान्‍न प्राप्‍त न कर सकने वाले लाभार्थियों में मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरिफिकेशन के माध्‍यम से खाद्यान्‍न वितरण की तिथि 07 दिसम्‍बर 2020 को रहे...

त्रिलोकपुर थाने पर फरियादियों को मास्क वितरण व जागरूकता अभियान

चित्र
(नीतू सिंह)  सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) । जिले के त्रिलोकपुर थाने पर आने वाली महिला फरियादियों को इंस्पेक्टर रणधीर मिश्र की देखरेख में मास्क पहनाने के साथ ही उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है।  पुलिस अधीक्षक रामअभिलाष त्रिपाठी द्वारा नारी "शक्ति अभियान / कोविड- 19 के बचाव के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान" के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज उमेश शर्मा के पर्यवेक्षण में तथा रणधीर कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर के निर्देशन में आज शिकायत लेकर आई महिलाओं को महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षी सुजाता राव ने मास्क पहनाकर कोविड -19 के संक्रमण से बचाव हेतु जागरुक किया। देखें वीडियो : -  प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि थाने पर उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण कराया गया । शिकायत लेकर आयी महिलाओं ने त्रिलोकपुर पुलिस की प्रशंसा किया ।       ➖➖➖➖➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628

सरकार साहब के पौत्र विशांत की सगाई में जुटीं नामचीन हस्तियां

चित्र
          (नीतू सिंह)  लखनऊ । बस्ती जिले के पुराने नामचीन और "सरकार साहब" के नाम से मशहूर स्वर्गीय एस यू सरकार के पौत्र और श्री विमल कुमार सरकार उर्फ रॉडी भैया, रिटायर्ड इंस्पेक्टर, उत्तर प्रदेश पुलिस के पुत्र श्री विशांत कुमार सरकार की सगाई सिद्धार्थनगर स्थित उसका बज़ार की निवासी स्वाति सागर से दिनांक 25 नवंबर को लखनऊ के मशहूर 'फ्लाइंग सौसर कैफे' में संपन्न हुआ।  इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री उत्तम चंद लोधी, आमिर नवाब साहब, पूर्व आईपीएस श्री उमेश प्रताप सिंह, पूर्व पीपीएस श्री आर के सिंह और उनकी धर्मपत्नी पूर्व पीपीएस श्रीमती मिथिलेश सिंह, पूर्व पीपीएस श्री पी के मिश्रा, "गुलाबो सिताबो" फेम एवं बस्ती जनपद निवासी बॉलीवुड कलाकार श्री सुनील वर्मा, सेण्ट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज, गोरखपुर के प्राचार्य प्रोफेसर जे के लाल साहब, बस्ती के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री देवेंद्र प्रताप सिंह समेत कई अधिकारी एवं बड़ी हस्तियां भी शामिल हुई।  इस अवसर पर जहां एक उत्सव सा माहौल था वही इस कोविड महामारी के दौर में पालन किए जाने वाले सभी मापदंडों का भी खास ख्याल रखा गया।...

लखनऊ में एक दिस. तक धारा 144

चित्र
(सुधीर शुक्ल)  लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में एक दिसंबर तक धारा -144 लागू रहेगी। सरकार ने ये फैसला राजनीतिक दलों के धरने, प्रदर्शन की आशंका के अलावा कोरोना वायरस (COVID-19) का प्रभाव बढ़ने और त्यौहारों में भीड़ जुटने को देखते हुए लिया गया है। साथ ही आदेश दिया गया है कि शादी समारोह व अन्य आयोजनों के लिए कमिश्नरेट से अनुमति लेनी होगी। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी।   संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था नवीन अरोरा ने बुधवार को ये आदेश जारी किया। इसमें कहा किया है कि उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की खंड स्‍नातक और खंड शिक्षक चुनाव और काउंटिंग के मद्देनजर निषेधाज्ञा बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इस दौरान राजनैतिक, सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के लिए आवेदन करना होगा। जिसके बाद 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628

भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट में बांटे निःशुल्क स्वेटर

चित्र
(विशाल मोदी)  भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि बस्ती की पहचान बन चुका है मूड़घाट विद्यालय  बस्ती (उ.प्र.) । भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने गुरुवार को आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट के 270 बच्चों को नि:शुल्क स्वेटर वितरित किया।   उन्होंने कहा कि इस विद्यालय ने डॉ सर्वेष्ट मिश्र के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और बस्ती की पहचान बन चुका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार स्कूलों में सभी बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा व ड्रेस, जूता मोजा, बैग, एमडीएम आदि की व्यवस्था की उत्कृष्ठ व्यवस्था की है।  प्रदेश में जिस तरह शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु गतिविधयां चल रही हैं, प्रदेश शीघ्र ही प्रेरक प्रदेश बन जायेगा। इससे पूर्व उन्होंने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण किया।   इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय के राष्ट्रपति पदक प्राप्त प्रधानाध्यापक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय प्रगति की जानकारी दी।   कार्यक्रम में भाजपा ...