बिहार में नीतीश के फेस पर विचार
(बृजवासी शुक्ल)
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के लिए बिहार चुनाव में एनडीए की जीत के बड़ी खुशखबरी है। लेकिन सीएम नीतीश कुमार की चिंताएं फिर भी बढ़ सकती हैं । इसकी वजह यह है कि पहली बार जेडीयू सीटों के मामले में बीजेपी के मुकाबले पिछड़ रही है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या बीजेपी सीएम फेस के तौर पर नीतीश कुमार के विकल्प पर विचार करेगी ? चुनाव से पहले तक बीजेपी की टॉप लीडरशिप ने कई बार नीतीश कुमार को ही नेता मानने की बात कही थी। हालांकि अब बीजेपी के सीनियर लीडर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि मोदी की इमेज के चलते हम बिहार में यह बढ़त बनाने में सफल हुए हैं। यह कहकर उन्होंने स्पष्ट संकेत दिया है कि बिहार में चुनावी सफलता के लिए बीजेपी नीतीश कुमार से ज्यादा नरेंद्र मोदी को फैक्टर मानती है। यही नहीं सीएम फेस को लेकर भी कैलाश विजयवर्गीय ने स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
उन्होंने नीतीश कुमार का नाम न लेते हुए कहा, ‘शाम तक हम सरकार गठन के मुद्दों और नेतृत्व को लेकर फैसला लेंगे।’ नेतृत्व को लेकर फैसला लेने की बात इस बात का इशारा मानी जा रही है कि बीजेपी सीएम के तौर पर नीतीश कुमार के विकल्प पर विचार कर सकती है।
इस बीच नीतीश कुमार की पार्टी ने उम्मीद से कमजोर प्रदर्शन रहने के लिए लोकजनशक्ति पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने कहा, ‘इस बात की आशंका है कि चिराग पासवान ने हमारे वोटर बेस को कमजोर किया है।’ बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान कई बार चिराग पासवान ने कहा था कि वह बीजेपी को समर्थन देने के लिए तैयार हैं, लेकिन नीतीश कुमार को सीएम के तौर पर नहीं देखना चाहते। यही नहीं चिराग पासवान ने खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का हनुमान बताया।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628