सरकार साहब के पौत्र विशांत की सगाई में जुटीं नामचीन हस्तियां
(नीतू सिंह)
लखनऊ । बस्ती जिले के पुराने नामचीन और "सरकार साहब" के नाम से मशहूर स्वर्गीय एस यू सरकार के पौत्र और श्री विमल कुमार सरकार उर्फ रॉडी भैया, रिटायर्ड इंस्पेक्टर, उत्तर प्रदेश पुलिस के पुत्र श्री विशांत कुमार सरकार की सगाई सिद्धार्थनगर स्थित उसका बज़ार की निवासी स्वाति सागर से दिनांक 25 नवंबर को लखनऊ के मशहूर 'फ्लाइंग सौसर कैफे' में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री उत्तम चंद लोधी, आमिर नवाब साहब, पूर्व आईपीएस श्री उमेश प्रताप सिंह, पूर्व पीपीएस श्री आर के सिंह और उनकी धर्मपत्नी पूर्व पीपीएस श्रीमती मिथिलेश सिंह, पूर्व पीपीएस श्री पी के मिश्रा, "गुलाबो सिताबो" फेम एवं बस्ती जनपद निवासी बॉलीवुड कलाकार श्री सुनील वर्मा, सेण्ट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज, गोरखपुर के प्राचार्य प्रोफेसर जे के लाल साहब, बस्ती के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री देवेंद्र प्रताप सिंह समेत कई अधिकारी एवं बड़ी हस्तियां भी शामिल हुई।
इस अवसर पर जहां एक उत्सव सा माहौल था वही इस कोविड महामारी के दौर में पालन किए जाने वाले सभी मापदंडों का भी खास ख्याल रखा गया।
आने वाले प्रत्येक मेहमान को सैनिटाइजर वाइब्स एवं फेस मास्क प्रदान किया गया और साथ ही साथ उनका टेंपरेचर भी चेक किया गया। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया गया।
देखें विशांत सरकार की सगाई का वीडियो : -
विशान्त कुमार सरकार एक बहुराष्ट्रीय पेंट कंपनी में देहरादून में एरिया मैनेजर के पद पर तैनात हैं। "सरकार परिवार" वैसे तो कई सालों से बस्ती से दूर रहा है लेकिन फिर भी उनकी जड़ें अपने निवास स्थान से इतनी जुड़ी हुई है कि इस अवसर पर उनके मोहल्ले में हर्षोल्लास का माहौल था एवं लोगों ने इस खुशी को एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बांटा।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628