शासन ने बढ़ाई खाद्यान्न वितरण की तारीख
शासन ने खाद्यान्न वितरण की तारीख बढ़ा दी है, द्वितीय चक्र का वितरण सात दिसम्बर तक हो सकेगा - रमन मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी बस्ती
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । शासन द्वारा बहुत से जनपदों में खाद्यान्न का उठान समय से न हो पाने के कारण माह - नवम्बर 2020 के द्वितीय चक्र में हो रहे नियमित वितरण की अन्तिम तारीख 30 नवम्बर 2020 में परिवर्तन करते हुए सात दिसम्बर 2020 तक बढ़ा दिया गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया कि अब कार्डधारक माह - नवम्बर 2020 के द्वितीय चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत वितरित हो रहे नि:शुल्क गेंहू व चने को 07 दिसम्बर तक सम्बंधित विक्रेता से प्राप्त कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि इस चक्र में खाद्यान्न की अनुपलब्धता के कारण शासन द्वारा पोर्टबिलिटी वितरण की अनुमति नहीं प्रदान की गयी है।
उन्होंने बताया कि आधार ऑथेन्टिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले लाभार्थियों में मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरिफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण की तिथि 07 दिसम्बर 2020 को रहेगी।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628