संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रेज आर्म टू वार्म : कैम्पेन में रोटरी ने किया कम्बल वितरण

चित्र
(बृजवासी शुक्ल)  बस्ती (उ.प्र.) । रोटरी क्लब बस्ती तथा इनरव्हील क्लब बस्ती के संयुक्त तत्वाधान में जाड़े के मौसम में कंबल वितरण के प्रथम चरण में स्टेशन रोड पर रह रहे करीब 100 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ डीके गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच चरणों में कंबल वितरण का कार्यक्रम अलग-अलग स्थानों पर किया जाएगा।     डॉ. डीके. गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष का कंबल वितरण कार्यक्रम रेज आर्म टू वार्म कैंपेन आयोजित करके किया जा रहा है। डॉक्टर के रूप में भी इस बात से वाकिफ हूं तमाम बीमारियां इसमें हार्ट स्ट्रोक, कार्डियक अरेस्ट, हेड कंजेशन, निमोनिया का भी एक मुख्य कारण ठंड है रोटरी क्लब सदैव मानवीय संवेदना को समझते हुए सतत इस प्रकार के कार्य करती रहती है।   इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा डॉ निधि गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा बंद कमरों में रहकर ठंड का एहसास नहीं होता है पर निश्चित रूप से दिमाग में क्रंदन होता है कि ऐसे लोग जो सड़कों पर रह रहे हैं बेघर हैं वह इस ठंड में रात कैसे गुजार रहे होंगे कंबल वितरण का कार्यक्रम एक प...

डीएम ने किया उपनिदेशक कृषि कार्यालय का निरीक्षण, दो गैरहाजिर का वेतन काटने के निर्देश

चित्र
  (विशाल मोदी)  बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज शाम उप निदेशक कृषि कार्यालय का 4.30 बजे निरीक्षण किया, मौके पर सत्य प्रकाश तिवारी तथा रामबाबू सिंह उपस्थिति पंजीका में हस्ताक्षर बना कर अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने इन दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है।  वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : -  https://youtu.be/kcmOsvGKCaI उन्होंने कैशियर संकट हरन से भुगतान रजिस्टर तथा 11-सी रजिस्टर देखा, जो अपूर्ण पाया गया। पिछले कई महीनों से इसे भरा नहीं गया है। पूर्वोत्तर भारत में हरित क्रांति योजना में 1.13 करोड़ व्यय न करने पर जिलाधिकारी ने संबंधित लिपिक का स्पष्टीकरण तलब किया है। इस योजना में 2.12 करोड व्यय हुआ है। उन्होने ने सभी योजनाओं में प्राप्त धनराशि एवं व्यय की स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया है।      जिलाधिकारी ने कार्यालय में निरीक्षण करते हुए पत्रावलियों को सही क्रम से रखने का निर्देश दिया। संकट हरण पांडे द्वारा रखी गई पत्रावली इंडेक्स के अनुसार सही पाई गई परंतु अन्य लिपिकों...

वार्षिक ऋण योजना लक्ष्य से दूर, डीएम नाराज, लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

चित्र
         (बृजवासी शुक्ल)   बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । बैंको द्वारा वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत वित्तीय लक्ष्य रूपया 220507.66 लाख के सापेक्ष रूपया 83940.43 लाख कुल 38.05 प्रतिशत उपलब्धि पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया है कि वित्तीय वर्ष के शेष माह में शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। पुलिस लाईन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक में उन्होने कहा कि फसली ऋण, कृषि सावधि ऋण, लधु, मध्यम, सूक्षम उद्योग गैर प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में अधिकाधिक ऋण वितरित करें ताकि लक्ष्य हासिल हो सके।       किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के समस्त लाभार्थियों को किसान के्रडिट कार्ड उपलब्ध कराये। साथ ही डेयरी, मत्स्य पालक तथा पुशपालन से जुड़े किसानों को भी क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये। किसान सम्मान निधि में जिले के 418576 किसान पंजीकृत है। इसके अलावा डेयरी में 20660, मत्स्य पालन में 1436 तथा पशुपालन में 3410 किसान को कार्ड देने का लक्ष्य निर्धारित ...

67000 मंगलदलों में खेल सामग्री वितरित

चित्र
         (बृजवासी शुक्ल)  बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 67000 युवक एवं महिला मंगलदलों को खेल-कूद संबंधी सामानों का किट वितरण का शुभारम्भ लखनऊ मे किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि युवा सकारात्मक दृष्टिकोण से उज्जवल भविष्य की ओर आगे बढे। खेल संसाधन रहने पर ही हम वलम्पिक और एसियाड तथा कामन वेल्थ गेम में पदक प्राप्त कर सकेंगे।      उन्होने कहा कि इसके लिए हमने प्रत्येक गाॅव में खेल मैदान बनाने तथा ओपेन जिम खोलने के लिए कार्य किया है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में हम प्रदेश के प्रत्येक राजस्व गाॅव में खेल सामाग्री का किट वितरित करेंगे। उन्होने कहा कि गाॅव में खेल-कूद की गतिविधिया बढने से युवाओं में नशा के प्रति झुकाव कम होगा तथा नकारात्मकता समाप्त होगी। उन्होने युवक एवं महिला मंगलदलों का आवाह्रन किया कि खेल-कूद की भावना से कार्य करें। उनकी ऊर्जा का लाभ स्वयं उन्हें तथा समाज को प्राप्त होंगा। उन्होने कोविड-19 के दौरान गाॅव में सक्रिय सहयोग की प्रसंशा करते हुए उनसे अपील किया कि वे गाॅव में शासकीय योजनाओं, साक्षरता, ट...

सीएम ने बस्ती के 101 आवास लाभार्थियों के खाते में भेजे 40 लाख

चित्र
          (विशाल मोदी)   बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के मुख्यमंत्री आवास योजना में 101 आवास के लिए आवास निर्माण की कुल लागत रू. 1.22 करोड़ की पहली किश्त का रू. 40.80 लाख लाभार्थियों के खाते में लखनऊ से बटन दबाकर आनलाइन उनके खाते में स्थानान्तरित किया। उन्होने प्रदेश में कुल 21562 लाभार्थियों को आवास निर्माण की कुल लागत रू. 260.65 करोड़ के सापेक्ष पहली किश्त का 87 करोड़ रूपया आनलाइन उनके खातों में स्थानान्तरित किया।    इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर सभी लाभार्थियों को आवास के लिए भूमि का पट्टा दिया जाय। यदि उनकी अपनी भूमि हैं तो स्वामित्व योजना के तहत उसका उन्हें मालिकाना हक देने के लिए खतौनी दी जाय। यदि विवादित या अन्य किसी कारण से असुरक्षित भूमि है तो उन्हें सुरक्षित भूमि का पट्टा दिया जायेंगा, जिस पर उनका आवास बन सकें। यदि संभव हो तो यह आवास कलस्टर में बनाये जायं तथा वहां पे पार्क एवं अन्य सुविधाए दी जायं। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे लाभार्थी परिवार को रोजगारपरक योजना...

रूधौली (बस्ती) डेढ़ माह से गायब मूकबधिर युवती बरामद

चित्र
(विशाल मोदी)   बस्ती (उ.प्र.) । जिले की रूधौली पुलिस ने डेढ़ माह पूर्व गायब हुई एक गूंगी बहरी विवाहिता युवती को बरामद करने में सफलता हासिल की है। रूधौली थाने के कोहरा निवासी राम प्रताप पाण्डेय की विवाहित पुत्री करीब पचीस वर्षीया नीतू विगत अठारह नवम्बर से गायब थी।   प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने बताया कि पिता द्वारा युवती के गायब होने की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी थी। गायब नीतू मूकबधिर और शादीशुदा भी है। वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें : -  https://youtu.be/44Vh5C7QA64   इसकी शादी सात साल पहले रूधौली थाने के पकरी सोयम गांव में हुई थी। पिता के मुताबिक वह चार माह से अपने मायके यानि पिता के घर रह रही थी और 18 नवम्बर को गुम हो गई थी। पुलिस ने नीतू को आज जनपद सिद्धार्थनगर के बांसी कोतवाली अन्तर्गत गोनहा गांव से बरामद किया और परिजनों को सुपुर्द किया गया।          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page...

बस्ती : हत्या में वांछित अभियुक्त की तलाश में इश्तिहार

चित्र
(रमेन्द्र विक्रम पाण्डेय)  बस्ती (उ.प्र.) । अभियुक्त अनिल पुत्र लल्लू प्रसाद उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी तिगोड़िया थाना रुधौली जनपद बस्ती दिनांक 17/11/ 2020 से फरार चल रहे हैं। जिनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 205 /2020 धारा 302 ,201 IPC थाना रुधौली जनपद बस्ती में पंजीकृत है।     उपरोक्त अभियुक्त को खोजने में मदद करने वाले को उचित पारितोषिक दिया जाएगा । उपरोक्त अभियुक्त के बारे में जिस किसी भी व्यक्ति को सूचना मिले वह कृपया निम्न नंबरों पर सूचित करें।  शिवाकांत मिश्र  प्रभारी निरीक्षक  थाना - रूधौली  जनपद - बस्ती (उ. प्र.) मो. - 9454403122, 8303085106

फिर बढ़ी खाद्यान्न वितरण की तारीख

चित्र
  (विशाल मोदी)  बस्ती (उ.प्र.) । शासन द्वारा बहुत से जनपदों में तकनीकी कारणों से खाद्यान्‍न का अपेक्षित वितरण न होने की स्थिति में माह दिसम्‍बर, 2020 के नियमित वितरण की अन्तिम तारीख 28 दिसम्‍बर 2020 में परिवर्तन करते हुए दिनांक 31 दिसम्‍बर 2020 तक बढ़ा दिया गया है।   जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया कि अवशेष कार्डधारक अब 31 दिसम्‍बर 2020 तक सम्‍बंधित विक्रेता से खाद्यान्‍न प्राप्‍त कर सकेंगे। उल्‍लेखनीय है कि बढी हुई तिथियों में मात्र आधार ऑथेन्टिकेशन के माध्‍यम से ही खाद्यान्‍न का वितरण हो सकेगा।           ➖    ➖    ➖    ➖    ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628

एनआर ग्रुप में मनेगा राष्ट्र कौशल का स्थापना दिवस

चित्र
(घनश्याम मौर्य)   बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय मण्डल मुख्यालय से प्रकाशित राष्ट्र कौशल टाईम्स का सातवां स्थापना दिवस सत्रह जनवरी 2021 को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर 'डिजिटल युग में मीडिया के समक्ष चुनौतियां' विषय पर संगोष्ठी भी की जाएगी। कार्यक्रम होटल एनआरग्रुप में आयोजित किया जाएगा।     उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं उपजा के प्रदेश सचिव वरिष्ठ पत्रकार जयन्त कुमार मिश्र ने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्ट जनों को सम्मानित भी किया जाएगा।   प्रदेश सचिव श्री मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय होंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा होंगे।         ➖     ➖     ➖     ➖     ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो....

रोटरी कैम्प में 21 ने किया रक्तदान, प्लाज्मा भी देंगे

चित्र
(बृजवासी शुक्ल)   बस्ती (उ.प्र.) । रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन व इनरव्हील क्लब बस्ती के तत्वावधान में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस महा रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए. के. गुप्ता ने किया। रोटरी क्लब बस्ती के अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि इस दान से हार्ट अटैक कि संभावनाएं कम होती हैं। खून का दान करने से वजन कम करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर में एनर्जी आती है खून डोनेट करने से लिवर से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है। आइरन की मात्रा को बैलेंस करने से लिवर हेल्दी बनता है और कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान हम किसी का जीवन बचा सकते हैं और अपने स्वयं के लिए भी लाभकारी है।   इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा डॉ निधि गुप्ता ने कहा कि कुछ बीमारियां जो शरीर में रहती हैं सतत रक्तदान करने से उनका परीक्षण भी हो जाता है और शुद्ध रक्त का निर्माण होना शुरू हो जाता है। इस अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती के असिस्टेंट गवर्नर महेंद्र कुमार सिंह, रो. मयंक श्रीवास्तव, रो. अरुण कुमार, रो. आशीष श्रीवास्तव, रो. कुलदीप ...

महिलाओं व बालिकाओं का संबल बनीं योजनाएं

चित्र
(नीतू सिंह)  बस्ती (उ.प्र.) । सूबे की महिलाओं और बालिकाओं के सपनों में पंख लगाने का काम सरकार द्वारा चलाई जा रहीं हैं। बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए जहाँ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाएं सक्रिय हैं, शासन से जारी पत्र के हवाले से ये जानकारी दी गयी है।   कन्या सुमंगला योजना सूबे में समान लिंगानुपात व कन्या भ्रूण हत्या को रोकने, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को सुदृढ़ करने, बालिका के परिवार को आर्थिक मदद और बालिका के प्रति आमजन की सोच में बदलाव लाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मार्च 2019 में शुरू हुई। योजना का लाभ पाने के लिए उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए, परिवार में अधिकतम दो बच्चे हों और वार्षिक आय तीन लाख से कम हो। अब तक पांच लाख बालिकाओं को इसका लाभ मिला है। 181-महिला हेल्पलाइन  महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए टोल फ्री नम्बर 181 जारी किया गया है। इस पर किसी भी वक्त मुसीबत में मदद ली जा सकती है। इसका केन्द्रीयकृत कॉल सेंटर लखनऊ में संचालित होता है। करीब 15,000 महिलाओं के मामले सा...

विशांत ने शादी के बाद मनाया क्रिसमस, 18 को थी शादी

चित्र
  (नीतू सिंह)  बस्ती (उ.प्र.) । बस्ती के सबसे पुराने ईसाई परिवार (सरकार परिवार) ने अपनी नई बहू स्वाति के साथ धूमधाम से क्रिसमस का त्यौहार मनाया। सरकार साहेब के पौत्र और विमल कुमार सरकार साहेब के पुत्र विशांत कुमार सरकार का विवाह 18 दिसंबर 2020 को उस्का बाजार सिद्धार्थ नगर में संपन्न हुआ। शादी लगभग १०० वर्ष पुराने ऐतिहासिक असेम्बली ऑफ गॉड मिशन चर्च में हुई ।   विशांत कुमार सरकार के विवाह का रिशेप्सन 20 दिसंबर को सैंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज, गोरखपुर में संपन्न हुआ । सरकार परिवार ने कोविड - 19 के मद्देनजर मास्क और सेनेटाईजर के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन पूरा पालन किया। उन्होंने रिश्तेदारों और मिलने वालों को 100 - 100 के ग्रुप में 5 - 6 अलग अलग दिन प्रोग्राम में बुलाया और खातिरदारी की । सरकार परिवार की खुशी में काफी संख्या में बस्ती से दोस्त और पड़ोसी शामिल हुए।   कार्यक्रम में विशांत कुमार सरकार के मित्र विधायक रवि सोनकर भी शामिल हुए। उन्होंने उस्का बाजार सिद्धार्थ नगर पहुंचकर नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।    कार्यक्रम में एडवोकेट देवेन्द्र सिं...

रोडवेज इंप्लाइज यूनियन एवं संविदा चालक / परिचालक संघर्ष समिति का पूर्ण गठन सम्पन्न

चित्र
        (विशाल मोदी)   बस्ती (उ.प्र.) । यूपी रोडवेज नियमित एवं संविदा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र का श्रमिक समाज कल्याण संघ गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय में यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन एवं संविदा चालक / परिचालक संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने मोर्चा के प्रांतीय प्रबंध समिति के दिए गए निर्देश के क्रम में आपसी सहमति से औपचारिक रूप से पूर्ण गठन किया गया।     रोडवेज इंप्लाइज यूनियन एवं संविदा चालक / परिचालक संघर्ष समिति के गठन में दिनेश मणि मिश्र क्षेत्रीय संयोजक, राजेश कुमार पांडेय महासचिव, राम दुलारे व संजय सिंह सहसंयोजक और कृपा शंकर क्षेत्र प्रवक्ता नियुक्त किए गये। नव नियुक्त क्षेत्र प्रवक्ता कृपा शंकर ने बताया कि पदों का विस्तार अगली बैठक में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के कर्मचारियों के हित में आंदोलन के लिए सहमति बन गयी है।   इस अवसर पर श्रमिक समाज कल्याण संघ परिवहन निगम गोरखपुर क्षेत्र, के बस्ती डिपो स्टेशन शाखा अध्यक्ष विनोद उपाध्याय तथा शाखा मंत्री मनोज शुक्ल, देवरिया डिपो कार्यशाला ...

बस्ती में महिला किसान सम्मान समारोह सम्पन्न

चित्र
                    (रमेश पाण्डेय)  बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिले में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की जयन्ती के अवसर पर महिला किसान सम्मान समारोह बनकटी ब्लाक के बीआरसी पर आयोजित किया गया। इसमें महिला किसान श्रीमती प्रभावती देवी को प्रथम तथा सुमित्रा सिंह को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा प्रगतिशील किसान बजंरग प्रसाद, राममूरत, इन्द्रमणि पाण्डेय, परमात्मा, राकेश पाण्डेय, हजारी प्रसाद, मायाराम को भी शाल ओढ़ाकर माला पहनाकर तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा उद्यान, गन्ना, दुग्ध, मत्स्य, पशुपालन विभाग के किसानों को भी सम्मानित किया गया।  (किसान सम्मान समारोह में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करती श्रीमती प्रभावती देवी)  राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम में पुरस्कार हेतु नामित संस्थाओं में राधा स्वयं सहायता समूह आमकोईल, तमन्ना प्रेरणा महिला ग्राम संगठन अरइलदीगर पट्टी, जीवन ज्योति संकुल समिति भइंसापाण्डेय समूहों को पुरस्कृत किया गया।       पुरस्कार हेतु विभिन्न समूहो के...