रोटरी कैम्प में 21 ने किया रक्तदान, प्लाज्मा भी देंगे

(बृजवासी शुक्ल) 

 बस्ती (उ.प्र.) । रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन व इनरव्हील क्लब बस्ती के तत्वावधान में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस महा रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए. के. गुप्ता ने किया। रोटरी क्लब बस्ती के अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि इस दान से हार्ट अटैक कि संभावनाएं कम होती हैं। खून का दान करने से वजन कम करने में मदद मिलती है।

उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर में एनर्जी आती है खून डोनेट करने से लिवर से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है। आइरन की मात्रा को बैलेंस करने से लिवर हेल्दी बनता है और कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान हम किसी का जीवन बचा सकते हैं और अपने स्वयं के लिए भी लाभकारी है।  

इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा डॉ निधि गुप्ता ने कहा कि कुछ बीमारियां जो शरीर में रहती हैं सतत रक्तदान करने से उनका परीक्षण भी हो जाता है और शुद्ध रक्त का निर्माण होना शुरू हो जाता है। इस अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती के असिस्टेंट गवर्नर महेंद्र कुमार सिंह, रो. मयंक श्रीवास्तव, रो. अरुण कुमार, रो. आशीष श्रीवास्तव, रो. कुलदीप सिंह, रो. मनोज अग्रवाल, रो. विवेक वर्मा, रो. ऋषभ राज, रो. प्रदीप सिंह, रो. आशीष कुमार श्रीवास्तव, रो. अनिल सिंह, विनीत गुप्ता, डॉ. स्वराज शर्मा एवं कलीमुल्लाह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।  

रक्तदान करने वालों में महेंद्र कुमार सिंह, विवेक वर्मा, कुलदीप सिंह, आशीष श्रीवास्तव, उमंग शुक्ल, सानू कुमार कन्नौजिया, डॉ. दिलीप गुप्ता, शकील अहमद, मोहम्मद सलीम, सुरेंद्र, कलीमुल्लाह, चंदन, शैलेश, शिवम वर्मा, ऋषभ राज, डॉ. प्रदीप सिंह, अभिषेक त्रिपाठी, विनीत कुमार एवं शैलेंद्र चौधरी शामिल रहे।  

ब्लड डोनेशन कैम्प में कुल 35 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। परंतु जांच उपरांत 21 लोग रक्तदान के लिए फिट पाए गए , उसमें से तीन लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए थे। कैम्प में कुल 21 लोगो ने रक्तदान किया और कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों ने नए साल जनवरी 2021 में प्लाज्मा देने के लिए अपना रेजिस्ट्रेशन कराया है।  

ब्लड डोनेशन कैम्प को सफल बनाने मेंओपेक कैली के ब्लड बैंक, चित्रांश क्लब, यूपीएमआरएसए क्लब बस्ती, फिट फैमिली क्लब (हर्बा लाइफ)और ओम ऑर्थोपेडिक सेन्टर बस्ती के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। ब्लड बैंक के टीम से मुख्य सहयोगी डॉ स्वराज शर्मा, डॉ बबिता पांडे, राजेश बरनवाल, अर्जुन सिंह, गोविंद शुक्ला, विकास कुमार और ओमकार त्रिपाठी ने योगदान किया ।

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत