फिर बढ़ी खाद्यान्न वितरण की तारीख
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । शासन द्वारा बहुत से जनपदों में तकनीकी कारणों से खाद्यान्न का अपेक्षित वितरण न होने की स्थिति में माह दिसम्बर, 2020 के नियमित वितरण की अन्तिम तारीख 28 दिसम्बर 2020 में परिवर्तन करते हुए दिनांक 31 दिसम्बर 2020 तक बढ़ा दिया गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया कि अवशेष कार्डधारक अब 31 दिसम्बर 2020 तक सम्बंधित विक्रेता से खाद्यान्न प्राप्त कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि बढी हुई तिथियों में मात्र आधार ऑथेन्टिकेशन के माध्यम से ही खाद्यान्न का वितरण हो सकेगा।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628