घातक हो सकते हैं पोस्ट कोविड प्रभाव : डॉ. आफताब

             (बृजवासी शुक्ल)

 लक्षण दिखने पर तत्काल कराएं कोरोना की जांच

बस्ती (उ.प्र.) । कोरोना मरीजों के पोस्ट कोविड प्रभाव बढ़ती ठंड के साथ और नुकसानदेह साबित हो सकते हैं। कोरोना मरीज न होने के बाद भी कई ऐसे लोग चिकित्सकों के पास पहुंच रहे हैं, जिनमें पोस्ट कोविड लक्षण नजर आ रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि यह वह लोग हैं, जो एसिम्पटोमेटिक थे या लक्षण होने के बाद भी जिन्होंने कोरोना की जांच नहीं कराई। पोस्ट कोविड से प्रभावित होने के बाद इलाज के लिए चिकित्सकों के पास पहुंच रहे हैं। कभी-कभी इलाज में देर हो जाती है, और मरीज को जान तक गंवानी पड़ती है।  

कोरोना के प्रशिक्षक व मेडिकल ऑफिसर डॉ. ऑफताब रजा का कहना है कि कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद पोस्ट कोविड प्रभाव शरीर में बना रहता है। ह्दय रोग, शुगर, एचआईवी पॉजिटिव, टीबी मरीज, कैंसर पीड़ित व ज्यादा बुजुर्ग लोगों में यह प्रभाव ज्यादा होता है। लापरवाही में ऐसे मरीजों के लिए जान भी जाने का खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि कोरोना की जांच होने पर अगर मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसका इलाज शुरू हो जाता है। चिकित्सक उसकी पुरानी हिस्ट्री को समझकर उसका इलाज करते हैं, ऐसे में मरीज के ठीक होने के बाद पोस्ट कोविड का असर कम होता है। देखने में यह आ रहा है कि लोग कोरोना के लक्षण होने के बाद भी उसे रोग नहीं मान रहे हैं। दवा की दुकान या बिना जांच कराए किसी चिकित्सक से लक्षणात्मक आधार पर दवा करा लेते हैं। मरीज अपने नियत समय में कोरोना से निगेटिव तो हो जाता है, लेकिन कोरोना के बाद वाले असर उसके स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा बन रहे हैं।    

डॉ. आफताब रजा ने बताया कि पोस्ट कोविड प्रभाव में मरीज को दिल का दौरा पड़ने, टीबी व दमा का प्रभाव ज्यादा होने, शुगर वाले मरीजों की समस्या ज्यादा होने, शरीर के कमजोर हो जाने से कई अन्य तरह की समस्याएं पैदा होने का खतरा बना रहता है। 

निःशुल्क जांच की है सुविधा

मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों में कोरोना की जांच की निःशुल्क सुविधा मिल रही है। एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि अगर किसी को बुखार, खांसी, जुकाम आदि की समस्या है तो उसे चाहिए कि चिकित्सक से सम्पर्क कर कोरोना की जांच करा ले। जांच के साथ ही इलाज की भी निःशुल्क सुविधा मिल रही है। बुजुर्ग, गर्भवती व बच्चों के मामले में जरा भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

       ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत