आयुक्त सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय समीक्षा संपन्न
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.) । आयुक्त सभागार में बेसिक शिक्षा की मंडलीय बैठक व समीक्षा अनिल कुमार सिंह जेडीसी बस्ती, डी डी पंचायत अमरजीत सिंह द्वारा सत्रह दिसम्बर को की गई। जिसका मुख्य एजेंडा कंपोजिट ग्रांट के अंतर्गत होने वाले कार्य, आपरेशन कायाकल्प के 14 पैरामीटर के कार्य, मिशन प्रेरणा के अंतर्गत एसआरजी, एआरपी , शिक्षक संकुल चयन की स्थिति, प्रेरणा एप पर विद्यालयों का निरीक्षण, प्रेरणा लक्ष्य, सूची, तालिका के वितरण व प्रयोग की स्थिति, हस्त पुस्तिका के वितरण की स्थिति ,पुस्तकालय की स्थिति, एमडीएम व निष्ठा प्रशिक्षण की स्थिति की समीक्षा किया जाना रहा।
इस मौके पर सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मंडल बस्ती आनंदकर पांडेय, राजीव कुमार मिश्र संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी बस्ती मंडल, अमरजीत सिंह उपनिदेशक पंचायती राज विभाग बस्ती, अनूप कुमार सिंह उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण बस्ती मंडल, सावित्री देवी जिला कार्यक्रम अधिकारी बस्ती उदयभान मल्ल जिला सूचना विज्ञान अधिकारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, उप प्राचार्य कृपा शंकर वर्मा बस्ती जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल, संत कबीर नगर के बी एस ए सत्येंद्र सिंह, सिद्धार्थ नगर के बीएसए राजेन्द्र सिंह, मिथिलेश श्रीवास्तव मंडलीय समन्वयक एमडीएम एसआरजी बस्ती आशीष कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार श्रीवास्तव एमडीएम बस्ती मंडल तथा धर्म प्रकाश श्रीवास्तव जिला समन्वयक एमडीएम आदि लोग उपस्थित रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628