वार्षिक ऋण योजना लक्ष्य से दूर, डीएम नाराज, लक्ष्य पूरा करने के निर्देश
(बृजवासी शुक्ल)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । बैंको द्वारा वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत वित्तीय लक्ष्य रूपया 220507.66 लाख के सापेक्ष रूपया 83940.43 लाख कुल 38.05 प्रतिशत उपलब्धि पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया है कि वित्तीय वर्ष के शेष माह में शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। पुलिस लाईन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक में उन्होने कहा कि फसली ऋण, कृषि सावधि ऋण, लधु, मध्यम, सूक्षम उद्योग गैर प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में अधिकाधिक ऋण वितरित करें ताकि लक्ष्य हासिल हो सके।
किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के समस्त लाभार्थियों को किसान के्रडिट कार्ड उपलब्ध कराये। साथ ही डेयरी, मत्स्य पालक तथा पुशपालन से जुड़े किसानों को भी क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये। किसान सम्मान निधि में जिले के 418576 किसान पंजीकृत है। इसके अलावा डेयरी में 20660, मत्स्य पालन में 1436 तथा पशुपालन में 3410 किसान को कार्ड देने का लक्ष्य निर्धारित है। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना मे लम्बित ऋण आवेदन पत्रों पर 31 दिसम्बर तक निर्णय लेने के लिए बैंको से अनुरोध किया है। समीक्षा में उन्होने पाया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वतः रोजगार योजना (एस0सी0पी0) जो केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के संचालित है में 1240 लक्ष्य के सापेक्ष 2300 ऋण आवेदन पत्र बैंको को भेजे गये है, जिसमें मात्र 162 स्वीकृत किए गये है तथा 72 का ऋण वितरण किया गया है। उन्होने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 31 दिसम्बर तक किसानों से लिए गये प्रिमियम की सूचना सभी बैंक से प्राप्त कर अवगत करायें। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि योजना में 4778 ऋण पत्रावलिया विभिन्न बैंक शाखाओं को भेजी गयी है जिसमें से 1357 स्वीकृत हुयी है तथा 1203 में ऋण वितरण किया गया है। बैठक का संचालन लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा ने किया। इसमें भारतीय स्टेट बैंक से राकेश कुमार पाण्डेय, कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव, बड़ौदा यूपी बैंक के अशोक कुमार पाण्डेय, उदय प्रकाश पासवान, एके सिंह, संदीप वर्मा, डाॅ0 ओम प्रकाश त्रिवेदी तथा विभिन्न बैंको के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628