रूधौली (बस्ती) डेढ़ माह से गायब मूकबधिर युवती बरामद
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । जिले की रूधौली पुलिस ने डेढ़ माह पूर्व गायब हुई एक गूंगी बहरी विवाहिता युवती को बरामद करने में सफलता हासिल की है। रूधौली थाने के कोहरा निवासी राम प्रताप पाण्डेय की विवाहित पुत्री करीब पचीस वर्षीया नीतू विगत अठारह नवम्बर से गायब थी।
प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने बताया कि पिता द्वारा युवती के गायब होने की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी थी। गायब नीतू मूकबधिर और शादीशुदा भी है। वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें : - https://youtu.be/44Vh5C7QA64 इसकी शादी सात साल पहले रूधौली थाने के पकरी सोयम गांव में हुई थी। पिता के मुताबिक वह चार माह से अपने मायके यानि पिता के घर रह रही थी और 18 नवम्बर को गुम हो गई थी। पुलिस ने नीतू को आज जनपद सिद्धार्थनगर के बांसी कोतवाली अन्तर्गत गोनहा गांव से बरामद किया और परिजनों को सुपुर्द किया गया।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628