रोडवेज इंप्लाइज यूनियन एवं संविदा चालक / परिचालक संघर्ष समिति का पूर्ण गठन सम्पन्न
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । यूपी रोडवेज नियमित एवं संविदा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र का श्रमिक समाज कल्याण संघ गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय में यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन एवं संविदा चालक / परिचालक संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने मोर्चा के प्रांतीय प्रबंध समिति के दिए गए निर्देश के क्रम में आपसी सहमति से औपचारिक रूप से पूर्ण गठन किया गया।
रोडवेज इंप्लाइज यूनियन एवं संविदा चालक / परिचालक संघर्ष समिति के गठन में दिनेश मणि मिश्र क्षेत्रीय संयोजक, राजेश कुमार पांडेय महासचिव, राम दुलारे व संजय सिंह सहसंयोजक और कृपा शंकर क्षेत्र प्रवक्ता नियुक्त किए गये। नव नियुक्त क्षेत्र प्रवक्ता कृपा शंकर ने बताया कि पदों का विस्तार अगली बैठक में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के कर्मचारियों के हित में आंदोलन के लिए सहमति बन गयी है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628