डीएम ने किया उपनिदेशक कृषि कार्यालय का निरीक्षण, दो गैरहाजिर का वेतन काटने के निर्देश
(विशाल मोदी)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज शाम उप निदेशक कृषि कार्यालय का 4.30 बजे निरीक्षण किया, मौके पर सत्य प्रकाश तिवारी तथा रामबाबू सिंह उपस्थिति पंजीका में हस्ताक्षर बना कर अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने इन दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/kcmOsvGKCaI
उन्होंने कैशियर संकट हरन से भुगतान रजिस्टर तथा 11-सी रजिस्टर देखा, जो अपूर्ण पाया गया। पिछले कई महीनों से इसे भरा नहीं गया है। पूर्वोत्तर भारत में हरित क्रांति योजना में 1.13 करोड़ व्यय न करने पर जिलाधिकारी ने संबंधित लिपिक का स्पष्टीकरण तलब किया है। इस योजना में 2.12 करोड व्यय हुआ है। उन्होने ने सभी योजनाओं में प्राप्त धनराशि एवं व्यय की स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कार्यालय में निरीक्षण करते हुए पत्रावलियों को सही क्रम से रखने का निर्देश दिया। संकट हरण पांडे द्वारा रखी गई पत्रावली इंडेक्स के अनुसार सही पाई गई परंतु अन्य लिपिकों की पत्रावली सही नहीं पाई गई। जिलाधिकारी ने इनको इंडेक्स के अनुसार रखने का निर्देश दिया।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628