बस्ती में महिला किसान सम्मान समारोह सम्पन्न
(रमेश पाण्डेय)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिले में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की जयन्ती के अवसर पर महिला किसान सम्मान समारोह बनकटी ब्लाक के बीआरसी पर आयोजित किया गया। इसमें महिला किसान श्रीमती प्रभावती देवी को प्रथम तथा सुमित्रा सिंह को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा प्रगतिशील किसान बजंरग प्रसाद, राममूरत, इन्द्रमणि पाण्डेय, परमात्मा, राकेश पाण्डेय, हजारी प्रसाद, मायाराम को भी शाल ओढ़ाकर माला पहनाकर तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा उद्यान, गन्ना, दुग्ध, मत्स्य, पशुपालन विभाग के किसानों को भी सम्मानित किया गया।
(किसान सम्मान समारोह में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करती श्रीमती प्रभावती देवी) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम में पुरस्कार हेतु नामित संस्थाओं में राधा स्वयं सहायता समूह आमकोईल, तमन्ना प्रेरणा महिला ग्राम संगठन अरइलदीगर पट्टी, जीवन ज्योति संकुल समिति भइंसापाण्डेय समूहों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार हेतु विभिन्न समूहो के नामित कैडरों को पुरस्कृत किया गया। संजू-समूह सखी, सुमन-ग्राम संगठन बुक कीपर, राजेन्द्र भास्कर-मास्टर बुक कीपर, किसमती-कृषि सखी, नाजमा खातून-पशु सखी, रीता-बैंक सखी, अखिलेश-बी.आर.पी., पूनम गुप्ता-एफ.एल.सी.आर.पी., माया देवी-आई.पी.आर.पी. पुरस्कृत हुए। देखें वीडियो : - दुर्गा समूह की सुमित्रा ग्राम पंचायत अमरडोभा, कृष्णा समूह की किरन ग्राम पंचायत चेनुआ मेहरई तथा सीता समूह की सरोज ग्राम पंचायत कराहपिठिया शामिल रही। इस अवसर पर स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा, पशुपालन, पंचायतीराज, श्रम, महिला कल्याण, दुग्ध, रेशम, मत्स्य, बैंक, कौशल विकास मिशन, उद्यान एवं कृषि विभागो ने अपने-अपने प्रदर्शनी/स्टाल लगाये। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहो द्वारा खिलौना तथा अचार स्टाल, जयभीम-अगरवत्ती, सूरज नमकीन-समोसा, जमुना डिटर्जेन्ट, लक्ष्मी रेडीमेट गारमेन्ट, गंगा, जयवैष्णों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी। किसान सम्मान समारोह का शुभारम्भ विधायक दयाराम चौधरी, रवि सोनकर, संजय प्रताप जायसवाल, अजय सिंह, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करने तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के चित्र को पुष्प चढ़ाकर किया गया। इस अवसर पर अतिथिगण ने विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल का अवलोकन किया। अपने सम्बोधन में विधायक रवि सोनकर ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार प्रयत्नशील है। उन्होने क्षेत्र में मुण्डेरवा चीनी मिल संचालित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने कहा कि इस चीनी मिल के चलने से रोजगार के अवसर बढ़े है तथा क्षेत्र के किसानों, युवाओं, मजदूरों का लाभ हुआ है। विधायक अजय सिंह ने कहा कि मूल्य समर्थन योजना के तहत वर्ष 2014 से अबतक गेहूॅ में 41 प्रतिशत, धान में 43 प्रतिशत, अरहर में 40 प्रतिशत, सरसों में 52 प्रतिशत, चना में 65 प्रतिशत मूल्य में बढ़ोत्तरी हुयी है तथा किसानों को लाभकारी मूल्य प्राप्त हुआ है। विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि किसानों को खेती के लिए बिजली, खाद, दवाए, सिचाई समय से मिल रही है। उन्होने किसान बिल के संबंध में कहा कि मूल्य समर्थन योजना समाप्त नही होंगी। कांट्रैक्ट फार्मिंग या बंटईया पर खेती से भूमि का मालिकाना हक समाप्त नही होगा। किसान अपना अन्न, फल, सब्जी लाभकारी मूल्य पर बेचने के लिए स्वतंत्र होंगे। विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि जिले में महिला स्वयं सहायता समूहो के द्वारा परिषदीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं के ड्रेस की सिलाई, आगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से ड्राइ राशन का वितरण, कोरोना काल में मास्क एंव पीपीई किट बनाना महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अच्छा कदम साबित हुआ है। उन्होने जिले में 04 नयी नगर पंचायत गठित करने के लिए तथा अन्य नगर पंचायत का सीमा विस्तार करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628