बस्ती : हत्या में वांछित अभियुक्त की तलाश में इश्तिहार
(रमेन्द्र विक्रम पाण्डेय)
बस्ती (उ.प्र.) ।
अभियुक्त अनिल पुत्र लल्लू प्रसाद उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी तिगोड़िया थाना रुधौली जनपद बस्ती दिनांक 17/11/ 2020 से फरार चल रहे हैं। जिनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 205 /2020 धारा 302 ,201 IPC थाना रुधौली जनपद बस्ती में पंजीकृत है।
उपरोक्त अभियुक्त को खोजने में मदद करने वाले को उचित पारितोषिक दिया जाएगा । उपरोक्त अभियुक्त के बारे में जिस किसी भी व्यक्ति को सूचना मिले वह कृपया निम्न नंबरों पर सूचित करें।शिवाकांत मिश्र
प्रभारी निरीक्षक
थाना - रूधौली
जनपद - बस्ती (उ. प्र.)
मो. - 9454403122, 8303085106