रणधीर और धर्मेन्द्र को डीजीपी से मिला शौर्य पुलिस सम्मान, 4 और हुए सम्मानित
(घनश्याम मौर्य)
बस्ती (उ.प्र.) । पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा बस्ती परिक्षेत्र के छ: पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को गणतन्त्र दिवस पर सम्मानित किया गया है। जिसमें बस्ती के तीन सिद्धार्थनगर के दो और सन्तकबीरनगर के एक लोग शामिल हैं। सिद्धार्थनगर के त्रिलोकपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह शौर्य और सन्तकबीरनगर के धर्मसिंहवा थाने के थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार तिवारी को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह शौर्य प्रदान किया गया है ।
मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ द्वारा सराहनीय और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए छ: लोगों के सम्मान चिन्ह बस्ती आई जी को भेजा गया था, जिसे आई जी अनिल कुमार राय द्वारा गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सभी को प्रदान किये जाने हेतु तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भेजा गया। उक्त सम्मान के लिए सिद्धार्थनगर में तैनात पुलिस इन्सपेक्टर रणधीर कुमार मिश्र को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह शौर्य, सन्तकबीरनगर में तैनात धर्मेन्द्र कुमार तिवारी को सराहनीय सम्मान सेवा चिन्ह शौर्य, बस्ती में तैनात एसआईसीपी महेश सिंह और सिद्धार्थनगर में तैनात एचसीसीपी अजय कुमार द्विवेदी को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, बस्ती मे तैनात एसआईसीपी शिवधारी और इन्सपेक्टर इनामुल हक को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया। पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर में राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी द्वारा रणधीर कुमार मिश्र को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह (शौर्य) प्रदान किया गया एवं जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए के लिए प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायधीश, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सन्तकबीरनगर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा धर्मेन्द्र कुमार तिवारी को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह (शौर्य) और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। बता दें कि रणधीर कुमार मिश्र और धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने अपनी कार्य शैली से बेहतर पुलिसिंग और मित्र पुलिस की प्रणाली को चरितार्थ किया है, जिससे पुलिस के प्रति लोगों को विश्वास जीतने में काफी हद तक सफलता हासिल हुई है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628